0

अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव में मध्यप्रदेश का शानदार प्रदर्शन: भोपाल, उज्जैन और चित्रकूट के छात्रों ने जीते 7 पुरस्कार, व्याकरण में मिला पहला स्थान – Bhopal News

पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित 62वें अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव 2025 में मध्यप्रदेश के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रदेश के 22 प्रतिभागियों में से 7 छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किए।

.

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल के चंद्रमणि शर्मा ने व्याकरण भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेवा प्रसाद तिवारी ने धातुरूप कंठपाठ में द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रशांत मिश्रा को ज्योतिष भाषण में द्वितीय स्थान मिला।

भोपाल परिसर के ही दीपेश दुबे ने अष्टाध्यायी कंठपाठ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रेक्षा जैन ने जैन-बौद्ध दर्शन भाषण में तृतीय स्थान हासिल किया। उज्जैन के दुर्गा गुरुकुल के अखिल त्रिपाठी ने भारतीय गणित शलाका में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चित्रकूट के श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय के मनुज शुक्ल ने अक्षर श्लोकी में तृतीय स्थान हासिल किया। परिसर निदेशक प्रो. रमाकांत पांडेय और सह-निदेशक प्रो. नीलाभ तिवारी ने विजेता छात्रों को बधाई दी। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा और शास्त्रीय ज्ञान विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।

#अखल #भरतय #शसतरतसव #म #मधयपरदश #क #शनदर #परदरशन #भपल #उजजन #और #चतरकट #क #छतर #न #जत #परसकर #वयकरण #म #मल #पहल #सथन #Bhopal #News
#अखल #भरतय #शसतरतसव #म #मधयपरदश #क #शनदर #परदरशन #भपल #उजजन #और #चतरकट #क #छतर #न #जत #परसकर #वयकरण #म #मल #पहल #सथन #Bhopal #News

Source link