0

अखिल विश्व गायत्री परिवार का उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम: 12 जिलों के यज्ञ टीमों को मिला मार्गदर्शन – Bhopal News

अखिल विश्व गायत्री परिवार का उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण करना है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज भोपाल और उज्जैन उपजोन के 12 जिलों की यज्ञ टीमों का उन्नयन प्रशिक्षण

.

प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व शान्ति कुंज प्रतिनिधि राजेश पटेल, मध्य जोन प्रभारी ने किया। साथ ही सह समन्वयक आर सी गायकवाड, प्रभाकांत तिवारी, आर के गुप्ता और रघुनाथ प्रसाद हजारी की मार्गदर्शक टीम ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस अवसर पर 12 जिलों के भाई-बहनों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया और कार्यक्रम के माध्यम से यज्ञ क्रियाओं में उन्नति की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त किया।

#अखल #वशव #गयतर #परवर #क #उननयन #परशकषण #करयकरम #जल #क #यजञ #टम #क #मल #मरगदरशन #Bhopal #News
#अखल #वशव #गयतर #परवर #क #उननयन #परशकषण #करयकरम #जल #क #यजञ #टम #क #मल #मरगदरशन #Bhopal #News

Source link