0

अगले महीने राज्य सेवा परीक्षा-2022 के इंटरव्यू: 457 पदों के लिए 1550 से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल; 4 बोर्ड बनाए – Indore News

एमपी-पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा-2022 के इंटरव्यू 11 नवंबर से शुरू होने जा रहे हैं। इस बार चार बोर्ड बनाए गए हैं लेकिन किसी दिन तीन तो किसी दिन चार बोर्ड इंटरव्यू लेंगे। हर दिन औसत 70 इंटरव्यू होंगे। पीएससी के अनुसार यह संख्या 80 तक भी पहुंच सकती है

.

4 बोर्ड लेंगे इंटरव्यू

हर दिन 70 से 80 इंटरव्यू होंगे, चार बोर्ड हैं। किसी दिन तीन तो किसी दिन चारों बोर्ड इंटरव्यू लेंगे।

QuoteImage

रवींद्र पंचभाई, पीएससी के ओएसडी

जनरल कैटेगरी में 126 और एससी में कुल 82 पद

457 पदों के लिए 1550 से ज्यादा अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे। पीएससी ने 2022 मेंस का रिजल्ट एग्जाम के पांच माह बाद घोषित किया था, क्योंकि 8 से 13 जनवरी के बीच यह एग्जाम हुई थी। जबकि रिजल्ट 6 जून को जारी किया गया था। इसमें जनरल कैटेगरी में 126 और एससी में कुल 82 पद हैं, जबकि एसटी कैटेगरी में 103 व ओबीसी में भी 103 पद हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 36 पद हैं। मुख्य भाग यानी 87 प्रतिशत में शामिल 405 पद शामिल हैं, जबकि प्रावधिक भाग में कुल 52 पद शामिल हैं। मुख्य भाग के इन पदों के लिए कुल 1286 तथा प्रावधिक पदों के लिए कुल 313 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया।

इंटरव्यू की तैयारी हर लिहाज से मजबूत होनी चाहिए

– पीएससी मेंस क्लियर कर इंटरव्यू तक पहुंचे एक अभ्यर्थी कहते हैं कि राज्य सेवा परीक्षा के इंटरव्यू बेहद कठिन माने जाते हैं। सवाल कैसे आएंगे ? तरीका क्या होगा? किस तरह के और कितने सवाल आएंगे? यह पहले से तय नहीं होता इसलिए तैयारी हर लिहाज से मजबूत होना चाहिए। आत्मविश्वास सबसे अहम है।

– कुछ समय पहले ही फाइनल लिस्ट में चयनित हुए एक शासकीय अधिकारी का कहना है कि सवाल दस मिनट में भी खत्म हो सकते हैं और 30 मिनट तक भी चल सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थी को आत्मविश्वास व अति आत्मविश्वास के बीच का अंतर स्थापित करना बहुत जरूरी होता है।

– पिछली बार इंटरव्यू में शामिल हो चुके एक अभ्यर्थी ने बताया कि जनरल नॉलेज,करंट इश्यू व सिलेबस से जुड़े प्रश्न पूछे गए। मेरी पढ़ाई, फैमिली व शौक के बारे में भी सवाल किये गए। जानकारों का कहना है कि पदों से जुड़े सवाल भी किये जाते हैं। कई बार माहौल हल्का करने के लिए बेहद सामान्य व खेल, फिल्मों से जुड़े सवाल भी होते हैं।

Source link
#अगल #महन #रजय #सव #परकष2022 #क #इटरवय #पद #क #लए #स #जयद #अभयरथ #हग #शमल #बरड #बनए #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/state-service-examination-2022-interviews-next-month-133887262.html