0

अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र की भव्य कलश यात्रा बुधवार को: महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी की 1008 दीपों से होगी महाआरती – Indore News

श्री अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र के तत्वावधान में इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन की 5148वीं जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार 2 अक्टूबर को शाम 6 बजे नंदानगर स्थित सांईनाथ मंदिर से मालवा मिल अनाज मंडी स्थित अग्रसेन धाम तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्र

.

इस मौके पर अग्रसेन धाम पर महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी की 1008 दीपों से महाआरती भी होगी और मथुरा की कलाकार वंदना एवं टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगीं। अश्वारोही 18 बालक, फेंसी ड्रेस में शामिल बच्चों का समूह और 501 मंगल कलशधारी महिलाएं तथा विभिन्न देवी-देवताओं के रूप में कलाकार भी इस यात्रा में शामिल रहेंगे।

संगठन के प्रमुख परामर्शदाता पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर, संयोजक गणेश गोयल, अजय गोयल, एवं सह संयोजक गोविंद गर्ग भमोरी और नरेश मित्तल ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र में वर्ष 2007 से अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 60 कॉलोनियों के 50 से अधिक संगठनों की भागीदारी होती है। नंदानगर सांई मंदिर से निकलने वाली इस कलश यात्रा में बैंड-बाजों, भजन एवं गरबा मंडलियों तथा झांकियों सहित अनेक आकर्षण होंगे। कुलदेवी महालक्ष्मी बरकती सिक्कों की वर्षा करते हुए नजर आएंगीं। महाराजा अग्रसेन सुसज्जित रथ पर विराजित होंगे तथा नन्हें-मुन्ने बच्चे अग्रसेन-माधवी के श्रृंगार में सज धज कर शामिल होंगे। रास्ते में कई मंचों से कलश यात्रा का स्वागत होगा तथा आतिशबाजी भी होगी।

यहां से गुजरेगी कलश यात्रा

कलश यात्रा सांई मंदिर से पाटनीपुरा चौराहा होते हुए सीधे मालवा मिल चौराहा एवं अनाज मंडी प्रांगण स्थित अग्रसेन धाम पहुंचेगी। महिलाएं केशरिया एवं पुरुष श्वेत परिधान में शामिल होंगे। स्वागत मंचों से पुष्पवर्षा होगी। मालवा मिल अनाज मंडी स्थित अग्रसेन धाम पहुंचने पर 1008 दीपों से कुलदेवी महालक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन की महाआरती के बाद मथुरा-वृंदावन की लोक कलाकार वंदना सिंह की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी होंगी। वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, दिनेश मित्तल, विष्णु बिंदल, निर्मल रामरतन अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, अविनाश ओएस्टर, जगदीश बाबाश्री, पवन सिंघानिया, गोविंद मित्तल, निकेत महेश मंगल, मनीष खजांची, महेश मित्तल, शैलेष गर्ग सहित शहर के अनेक गणमान्य वरिष्ठ समाजसेवी अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

#अगरवल #समज #परव #कषतर #क #भवय #कलश #यतर #बधवर #क #महरज #अगरसन #एव #कलदव #महलकषम #क #दप #स #हग #महआरत #Indore #News
#अगरवल #समज #परव #कषतर #क #भवय #कलश #यतर #बधवर #क #महरज #अगरसन #एव #कलदव #महलकषम #क #दप #स #हग #महआरत #Indore #News

Source link