0

अच्छी खबर: फ्लायबिग की पहली उड़ान रीवा रवाना, काउंटर भी शुरू

मप्र में तेजी से हवाई यात्रा का क्रेज बढ़ता जा रहा है, इसी के तहत अब छोटे व महत्पूर्ण शहरों को भी जोड़ने का प्रयास मप्र सरकार रही है, इसी कड़ी में फ्लायबिग की पहली उड़ान रीवा के लिए शुरू हो गई है। उड़ान योजना के तहत विशेष रियायत भी दी जा रही है।

By dilip mangtani

Publish Date: Tue, 26 Nov 2024 09:58:37 PM (IST)

Updated Date: Tue, 26 Nov 2024 11:17:47 PM (IST)

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा जा रहे यात्रियों को बोर्डिग पास प्रदान किए।

HighLights

  1. इस उड़ान का सप्ताह में चार दिन होगा संचालन
  2. उपमुख्यमंत्री ने यात्रियों को बार्डिग पास दिए
  3. कुछ सीटें 999 रुपये में योजना तहत आरक्षित हैं।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। निजी एयरलाइंस कंपनी फ्लाय बिग ने भोपाल से रीवा के बीच उड़ान सेवा के साथ ही एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर भी खोल दिया है। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं सांसद आलोक शर्मा ने यात्रियों को बोर्डिग पास देकर उड़ान सेवा का शुभारंभ किया।

सोमवार को रीवा से उड़ान भोपाल पहुची थी। मंगलवार को यही विमान रीवा के लिए टेकआफ हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सीधी कनेक्टिविटी विंध्य क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। यह सेवा विंध्य क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल से हवाई यातायात बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। भविष्य में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इस मौके पर एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी, आलोक त्रिपाठी एवं सिद्धार्थ यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

सप्ताह में चार दिन होगा संचालन

उड़ान संख्या एस-9 515 प्रति सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को दोपहर 1.40 बजे रीवा से प्रस्थान कर दोपहर 3.45 बजे भोपाल पहुंचेगी। उड़ान संख्या एस-9 514 प्रति मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को भोपाल से सुबह आठ बजे प्रस्थान कर सुबह 10.05 बजे रीवा पहुुंचेगी। 19 सीटों वाले विमान में कुछ सीटें 999 रुपये में उड़ान योजना तहत आरक्षित हैं। शेष सीटों की बुकिंग डायनेमिक प्राइस साडल के तहत तय की जाएंगी।

राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों को 45 मिनट तक फ्री वाइफाई

naidunia_image

भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को 45 मिनट तक फ्री वाइफाई सुविधा मिल सकेगी। अधिक समय होने पर न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा। भारत सरकार की प्रधानमंत्री वाइफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस, पीएम वाणी योजना के अंतर्गत इस सेवा का शुभारंभ मंगलवार को दूरसंचार विभाग के निदेशक एमए रहमान एवं एपीडी रामजी अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक समीर जहांगीर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। वाइफाई सुविधा दूरसंचार विभाग के सहयोग से डाटा एयर द्वारा एक वर्ष के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। भोपाल एयरपोर्ट अब देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है जहां यह सुविधा उपलब्ध होगी। फोटो- एयरपाेर्ट पर वाइफाई सुविधा का शुभारंभ किया गया।

मुंबई, अहमदाबाद एवं रायपुर से उड़ानें लेट पहुंची

संत हिरदाराम नगर। एयर ट्रेफिक कंजेशन एवं देश के कुछ हिस्सों में मौसम खराब होने के कारण हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। मंगलवार को इंडिगो की रात्रिकालीन मुंबई उड़ान संख्या 6-ई 397 निर्धारित समय रात्रि नौ बजे के बजाय रात्रि करीब 10.30 बजे भोपाल पहुंची। एयर इंडिया की मुंबई उड़ान भी 45 मिनट देर से आई। इंडिगो की इवनिंग अहमदाबाद उड़ान 35 मिनट एवं रायपुर उड़ान 45 मिनट की देरी से पहुंची। बेंगलुरू इवनिंग उड़ान भी 35 मिनट देर से राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई। पिछले कुछ समय से कंजेशन के कारण उड़ानें देरी से आ रही हैं इससे यात्री परेशान हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-good-news-flybigs-first-flight-departs-from-rewa-counter-also-started-8369318
#अचछ #खबर #फलयबग #क #पहल #उडन #रव #रवन #कउटर #भ #शर