0

अच्छी पहल: बड़े भाई की 13वीं पर होने वाले खर्च से सरकारी अस्पताल में आईसीयू शुरू करेंगे एमपी के ऊर्जा मंत्री

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का पिछले दिनों निधन हो गया था। अब तोमर परिवार ने तय किया है कि वे भाई की तेरहवीं का कार्यक्रम बड़े स्तर पर नहीं करेंगे। यह राशि से स्थानीय सरकारी अस्पताल में बंद बड़े आईसीयू को चालू किया जाएगा, ताकि जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त इलाज मिल सके।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 21 Dec 2024 09:33:39 AM (IST)

Updated Date: Sun, 22 Dec 2024 12:49:41 AM (IST)

यह कार्य दिवंगत देवेंद्र सिंह तोमर द्वारा संचालित जनकल्याण समिति के माध्यम से किया जाएगा। (फोटो- हजीरा सिविल हॉस्पिटल और भाई के निधन के बाद दुखी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर)

HighLights

  1. ग्वालियर में एक जनवरी से शुरू करेंगे आईसीयू का संचालन
  2. जनभागीदारी जोड़ने के लिए लोगों से एक-एक रुपया भी लेंगे
  3. आउटसोर्स से एक्सपर्ट डॉक्टर और स्टाफ की व्यवस्था करेंगे

नईदुनिया , ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में तेरहवीं सामाजिक प्रतिष्ठा का विषय है। तेरहवीं से सात दिन पहले समाज के लोग बैठकर निर्देशित करते हैं कि कितनी बोरी शक्कर की तेरहवीं होगी।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मुरैना जिले की अंबाह तहसील के मूल निवासी हैं। ऊर्जा मंत्री व उनके परिवार ने सामाजिक प्रथा के विपरीत अपने ज्येष्ट भ्राता पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र सिंह तोमर की बड़े स्तर पर तेरहवीं नहीं करने का निर्णय लिया है।

तेरहवीं पर होने वाले खर्च से हजीरा सिविल हॉस्पिटल में जनकल्याण सेवा समिति के माध्यम से आईसीयू शुरू करने का फैसला किया है। यह काम 1 जनवरी 2025 से होगा।

naidunia_image

12 दिन पहले हुआ था निधन, लंबी बीमारी से जूझ रहे थे

  • इस अच्छी पहल के तहत डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ व चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था आउटसोर्स से की जाएगी। साथ ही वे एक-एक रुपये का जनसहयोग भी लेंगे।
  • ऊर्जा मंत्री के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर लंबे समय से फेफड़ों में संक्रमण की बीमारी से पीड़ित थे। 12 दिन पूर्व भोपाल में इलाज के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया।
  • ऊर्जा मंत्री ने भाई के निधन पर कहा था कि मेरे राजनीतिक करियर का आधारस्तंभ बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर की हालत बिगड़ने पर हैदराबाद ले जाने का फैसला किया। हैदराबाद से एयर एंबुलेंस बुलाने की व्यवस्था की।
  • पैसा भी जमा कर दिया, लेकिन एन वक्त पर एयर एंबुलेंस संचालकों ने यह कहकर हाथ खड़े कर दिये कि एयर एंबुलेंस सुबह नहीं शाम को आ पाएगी। उस समय स्वयं को बहुत ही असहाय महसूस कर रहा था।
  • संकट की घड़ी में पैसा और पावर दोनों ही काम नहीं आ रहे थे। मुख्यमंत्री से आग्रह कर एयर एबुलेंस की व्यवस्था हुई। रास्ते में ही भाई की हालत और बिगड़ने पर भोपाल में एयर एंबुलेंस को लैंड करना पड़ा। जहां उनका निधन हो गया।

naidunia_image

यहां भी क्लिक करें – फ्री में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद आठ मरीजों को दिखना हुआ बंद, मचा हड़कंप

कोरोना काल में बना था आईसीयू, अभी बंद पड़ा

तोमर ने बताया कि अंचल में बड़े स्तर पर तेरहवीं करना का प्रचलन हैं, लेकिन इसके विपरीत उनके परिवार ने निर्णय लिया है कि तेरहवीं व इलाज पर होने वाले खर्च से हजीरा स्थित सिविल हॉस्पिटल में आईसीयू संचालित करेंगे। यहां पर कोरोना संक्रमण काल में आईसीयू बनाया गया था, जो कि बंद है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-good-initiative-mp-energy-minister-will-start-an-icu-in-a-government-hospital-with-the-expenses-of-elder-brother-terhi-8373162
#अचछ #पहल #बड #भई #क #13व #पर #हन #वल #खरच #स #सरकर #असपतल #म #आईसय #शर #करग #एमप #क #ऊरज #मतर