0

अजरबैजान का रूस पर प्लेन पर फायरिंग का आरोप: अजरबैजान के राष्ट्रपति बोले– क्रैश की असल वजह छिपाने झूठी कहानियां फैलाई, रूस गलती माने

अस्ताना7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अजरबैजान के राष्ट्रपति ने इल्हाम अलीयेव का कहना है कि 25 दिसंबर को कजाकिस्तान में प्लेन क्रैश पहले रूस ने इस पर गोली चलाई थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रविवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति ने मॉस्को पर प्लेन क्रैश की असल वजह छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने रूस से अपनी गलती स्वीकार करने की मांग की है।

अजरबैजान के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक राष्ट्रपति अलीयेव ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि रूस में कुछ हलकों ने क्रैश को लेकर झूठी कहानियां फैलाई। इन्होंने अजरबैजान एयरलाइंस के विमानों की दुर्घटना के बारे में सच्चाई को दबाने की कोशिश की है।

इससे एक दिन पहले शनिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अजरबैजान के प्लेन क्रैश पर माफी मांगी थी। पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से कहा कि हादसा उनके एयरस्पेस में हुआ इसके लिए उन्हें दुख है।

हालांकि, रूस ने यह नहीं कहा था कि उन्हीं के एयर डिफेंस सिस्टम की फायरिंग से प्लेन क्रैश हुआ है।

क्रिसमस के दिन हुए इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई और 29 लोगों की जान बच गई। प्लेन अजरबैजान की राजधानी बाकू से ग्रोज्नी जा रहा था, लेकिन इसे कजाकिस्तान के अक्ताउ की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था। जहां यह क्रैश हो गया था।

क्रैश के बाद प्लेन के दो टुकड़े हो गए थे। प्लेन के एक टुकड़े में कई छेद दिखे थे।

क्रैश के बाद प्लेन के दो टुकड़े हो गए थे। प्लेन के एक टुकड़े में कई छेद दिखे थे।

रूस पर क्यों लगा था विमान को क्रैश कराने का इल्जाम?

रूसी सैन्य ब्लॉगर यूरी पोडोल्याका ने न्यूज एजेंसी AFP से कहा कि विमान के मलबे में देखे गए छेद एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम से हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि नुकसान से पता चलता है कि प्लेन गलती से किसी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम से टकराया होगा।

डिफेंस एक्सपर्ट जेम्स जे मार्लो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें जानकारी मिली है कि जब ये हादसा हुआ तब रूसी डिफेंस सिस्टम ग्रोजनी में यूक्रेनी ड्रोन को इंटरसेप्ट कर रहे थे। अगर ये सच है तो हो सकता है कि डिफेंस सिस्टम ने प्लेन को ड्रोन समझ लिया हो और गलती से हमला कर दिया हो।

रूस पर विमान का GPS जाम करने का आरोप

प्लेन की ट्रैकिंग से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24 ने विमान को लेकर एक अलग दावा किया। वेबसाइट ने हादसे से पहले उसका GPS जाम हो गया था। फ्लाइटरडार ने प्लेन से जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया है। प्लेन के GPS जाम होने को भी रूस से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, रूस पर पहले भी GPS ट्रांसमिशन फेल करने के आरोप लग चुके हैं।

—————————————————–

यह खबर भी पढ़ें…

अजरबैजान प्लेन क्रैश पर पुतिन की माफी, जिम्मेदारी नहीं ली:रूसी अधिकारी बोले- यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई के वक्त हमारे एयरस्पेस में था प्लेन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के प्लेन क्रैश पर माफी मांगी है। पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से कहा कि हादसा उनके एयरस्पेस में हुआ इसके लिए उन्हें दुख है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Source link
#अजरबजन #क #रस #पर #पलन #पर #फयरग #क #आरप #अजरबजन #क #रषटरपत #बल #करश #क #असल #वजह #छपन #झठ #कहनय #फलई #रस #गलत #मन
https://www.bhaskar.com/international/news/kazakhstan-plane-crash-azerbaijan-president-vs-russia-134203792.html