उज्जैन | कोठी पैलेस स्थित अजाक्स कार्यालय पर बुधवार को अजाक्स एवं अनुसूचित जाति जनजाति युवा छात्र संघ ने भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस मनाया।
.
मीडिया प्रभारी डीएल भीलवाड़ा ने बताया जिलाध्यक्ष डॉ. आरएल परमार ने कहा भीमा कोरेगांव में 500 बहुजन वीर योद्धाओं ने 1 जनवरी 1818 को 28000 पेशवाओं की सेना को पराजित किया था। इसी की याद में शौर्य दिस मनाया जाता है। इस दौरान आरसी परिहार, देवनारायण परमार, आनंदीलाल सिसौदिया, लीलाधर मालवीय, दीपक बेनावत, नरेश परमार, सचिन चौहान आदि मौजूद थे। आभार राजेश सूर्यवंशी ने माना। भीलवाड़ा ने बताया 3 जनवरी को शाम 5 बजे इंदिरानगर स्थित महात्मा ज्योति फुले के प्रतिमा स्थल पर सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई जाएगी।
#अजकस #और #यव #छतर #सघ #न #मनय #भम #करगव #शरय #दवस #Ujjain #News
#अजकस #और #यव #छतर #सघ #न #मनय #भम #करगव #शरय #दवस #Ujjain #News
Source link