0

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत: फोन पर आ रहे कॉल से हुई युवकों की पहचान; इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर हुआ हादसा – Dhar News

घटना के समय दोनों युवक मांगोद की ओर जा रहे थे।

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर रविवार सुबह एक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्राम खकेड़ी फाटे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में घोड़ाबाव तिरला निवासी बबलु पिता सुखराम डावर और हरे पिता गुलशन की मौके पर ही

.

क्षेत्र से गुजर रहे लोगों ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। मृतकों की पहचान उनके मोबाइल फोन पर आ रही कॉल्स से हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी रविंद्र सिंह बारिया ने बताया कि दोनों युवक मांगोद की ओर जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। बाइक का नंबर एमपी 09 वीएन 4669 है।

वहां से गुजर रहे लोगों ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी।

#अजञत #वहन #क #टककर #स #द #बइक #सवर #क #मत #फन #पर #आ #रह #कल #स #हई #यवक #क #पहचन #इदरअहमदबद #फरलन #पर #हआ #हदस #Dhar #News
#अजञत #वहन #क #टककर #स #द #बइक #सवर #क #मत #फन #पर #आ #रह #कल #स #हई #यवक #क #पहचन #इदरअहमदबद #फरलन #पर #हआ #हदस #Dhar #News

Source link