0

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत: माल्हनवाड़ा के पास पड़ा मिला शव, नहीं हो पाई शिनाख्त – Chhindwara News

मालनवाड़ा रोड पर मंगलवार रात 8 बजे सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

.

कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल ने बताया कि राहगीरों से सूचना मिली थी कि एक युवक का शव माल्हनवाड़ा के पास पड़ा है। सूचना पर मौके पर युवक का शव पड़ा मिला। वह बाइक से जा रहा था। उसकी बाइक भी पास में ही पड़ी मिल है। आशंका है कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी है। मृतक की उम्र करीब 45 साल है। शव को जिला अस्पताल में भेजा है।

#अजञत #वहन #क #टककर #स #बइक #सवर #क #मत #मलहनवड़ #क #पस #पड़ #मल #शव #नह #ह #पई #शनखत #Chhindwara #News
#अजञत #वहन #क #टककर #स #बइक #सवर #क #मत #मलहनवड़ #क #पस #पड़ #मल #शव #नह #ह #पई #शनखत #Chhindwara #News

Source link