दमोह जिले में सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना देहात थाना क्षेत्र के सागर मार्ग पर कृषि विज्ञान केंद्र के सामने स्थित चतुर्भुज ढाबा के पास की है। मृतक की पहचान चिंताराम पिता सिंह राम सींग के रूप में हुई है, जो सागर नाका चौकी के पीछ
.
घटना के समय चिंताराम अपनी पत्नी के साथ पैदल जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल की टीम मौके पर पहुंची। पायलट संतोष और आरक्षक कमल लोधी ने घायल बुजुर्ग को तुरंत दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने ईसीजी के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद चार पहिया वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई थी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdamoh%2Fnews%2Felderly-man-dies-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-134339199.html
#अजञत #वहन #क #टककर #स #बजरग #क #मत #दमह #म #पतन #क #सथ #पदल #ज #रह #थ #कष #वजञन #कदर #क #समन #हदस #Damoh #News