0

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत: उपचार के दौरान तोड़ा दम, चंदेरी की जामा मस्जिद के पास हुआ था हादसा – Ashoknagar News

अशोकनगर जिले के चंदेरी की जामा मस्जिद के पास एक 20 साल के युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे चंदेरी सिविल अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। मंगलवार को मृतक के शव का जिला अस्पत

.

मृतक युवक का नाम राहुल अहिरवार था। वह फतेहाबाद का रहने वाला था। रविवार को शाम के समय अपने घर से चंदेरी आया हुआ था इसी दौरान शाम 4:00 बजे के आसपास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी उसके बाद कुछ देर तक युवक वहीं पड़ा रहा, तभी वहां से निकल रहे लोगों ने घायल को चंदेरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद परिजनों को जानकारी लगी। सोमवार को हालत गंभीर होने पर दोपहर के समय जिला अस्पताल रेफर कर दिया था जहां पर शाम के समय उसने दम तोड़ दिया।

#अजञत #वहन #क #टककर #स #यवक #क #मत #उपचर #क #दरन #तड #दम #चदर #क #जम #मसजद #क #पस #हआ #थ #हदस #Ashoknagar #News
#अजञत #वहन #क #टककर #स #यवक #क #मत #उपचर #क #दरन #तड #दम #चदर #क #जम #मसजद #क #पस #हआ #थ #हदस #Ashoknagar #News

Source link