भोपाल में आंदोलन कर रहे अतिथियों पर लाठी चार्ज और उनके ऊपर एफआईआर दर्ज के विरोध में सोमवार को विदिशा में अतिथि शिक्षकों इकट्ठे होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले सभी अतिथि शिक्षकों पर हुए एफआईआर का विरोध दर्ज कराते ह
.
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक भोपाल में आंदोलन कर रहे थे। 2 अक्टूबर को शांतिपूर्ण धना प्रदर्शन तल रहा था, तभी शिक्षकों के ऊपर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था। जिसमें कई अतिथि शिक्षक घायल हो गए थे। हमारे संगठन के पदाधिकारियों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया था, इसके विरोध में आज ज्ञापन दिया है।
आजाद शिक्षक संघ के पदाधिकारी नरेंद्र परिहार ने बताया कि हमारी लंबित मांगों को लेकर भोपाल में अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन चल रहा था। 2 अक्टूबर को हम हमारी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने हमें बलपूर्वक रोक दिया था और चारों तरफ की लाइट बंद करवा दी। इसके बाद हमारे साथियों के ऊपर लाठी चार्ज किया गया। जिसमें कई लोगो को गंभीर चोटे आई हैं । प्रशासन इतने पर भी नहीं रुका, उन्होंने हमारे संगठन के पदाधिकारीयो के ऊपर एफआईआर दर्ज कर ली। आज हमने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है । जिसमें अतिथि शिक्षकों के ऊपर हुई एफआईआर के मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है ।
#अतथ #शकषक #न #कलकटरट #पहचकर #सप #जञपन #भपल #म #अतथ #शकषकपर #हए #लठचरज #और #एफआईआर #क #वरध #Vidisha #News
#अतथ #शकषक #न #कलकटरट #पहचकर #सप #जञपन #भपल #म #अतथ #शकषकपर #हए #लठचरज #और #एफआईआर #क #वरध #Vidisha #News
Source link