0

अतिथि शिक्षकों ने किया स्कूलों का बहिष्कार: कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन; 20 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम – Barwani News

Share

अतिथि शिक्षकों ने आज 7 अक्टूबर को सरकारी स्कूलों का बहिष्कार कर दिया। इससे सोमवार को कई स्कूलों की पढ़ाई व्यवस्था ठप हो गई। हालांकि अतिथियों का ये आंदोलन सांकेतिक रूप से सिर्फ 1 दिन का ही था। अतिथि शिक्षक संगठनों ने सरकार को 20 अक्टूबर तक का अल्टीमेट

.

कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अतिथि शिक्षकों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।

अतिथियों के प्रदर्शन की ये वजह

10 सितंबर का महा आंदोलन तात्कालिक समस्याओं के निराकरण के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया था। 2 अक्टूबर का प्रदर्शन महापंचायत की घोषणाओं को लेकर किया गया। वहीं आज सोमवार 7 अक्टूबर को स्कूलों का बहिष्कार किया गया है। ये बहिष्कार लाठीचार्ज और अतिथियों पर दर्ज एफआईआर के विरोध में हो रहा है।

बता दें कि 2 अक्टूबर की रात लाठीचार्ज कर आंदोलन कर रहे अतिथियों को भोपाल से खदेड़ दिया था। इसमें कई अतिथियों को चोटें भी आई थी। 3 अक्टूबर को पुलिस ने 250 अतिथियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली।

रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

आज 7 अक्टूबर, सोमवार को अतिथि शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने नहीं गए। जबकि बड़वानी जिला मुख्यालय के एकत्रित हुए ओर कलेक्टर कार्यालयों में जाकर सामूहिक रूप से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले अतिथियों ने मुख्य मार्गों से होकर रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की।

महिला शिक्षकों ने भी भोपाल में अतिथि शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जताया विरोध

महिला शिक्षकों ने भी भोपाल में अतिथि शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जताया विरोध

20 अक्टूबर के बाद जेल भरो आंदोलन

अतिथि शिक्षक संगठन ने अतिथियों पर दर्ज FIR वापस लेने और लाठीचार्ज का आदेश देने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए सरकार को 20 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है। तब तक अतिथियों की मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेशभर में अतिथि शिक्षक जेल भरो आंदोलन करेंगे।

#अतथ #शकषक #न #कय #सकल #क #बहषकर #कलकटरट #करयलय #पहचकर #रजयपल #क #नम #सप #जञपन #अकटबर #तक #क #अलटमटम #Barwani #News
#अतथ #शकषक #न #कय #सकल #क #बहषकर #कलकटरट #करयलय #पहचकर #रजयपल #क #नम #सप #जञपन #अकटबर #तक #क #अलटमटम #Barwani #News

Source link