खरगोन जिले में सामान्य औसत बारिश 825 मिमी से लगभग 6 इंच ज्यादा बारिश दर्ज है। आखिरी के दौर की बारिश से सोयाबीन फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। सोयाबीन की फसलों में फली तो लगी लेकिन दाने परिपक्व नहीं हुए। कटाई व थ्रेसिंग में फसल लागत भी नहीं मिलती देख क
.
75 हजार रुपए लागत आई
किसानों के मुताबिक 15 हजार रुपए प्रति बीघा सोयाबीन फसल की लागत होती है। इस हिसाब से जुताई, बीज, खाद, कीटनाशक, कटाई मिलाकर कुल 75 हजार रुपए फसल की लागत होती है।
1.12 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन बुआई
खरगोन जिले में इस साल 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की फसल लगाई गई है। पिछले 20 दिनों से अनाज मंडी में सोयाबीन बिक रहा है। लगभग 34 हजार क्विंटल सोयाबीन बिक चुका है। 6092 किसानों ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बेचने के लिए पंजीयन कराया गया है। 25 अक्टूबर से सरकारी खरीदी चल रही है।
किसानों ने अपनी सोयाबीन फसल में आग लगा दी।
Source link
#अतवरष #स #नह #नकल #लगत #कसरवद #क #कसन #न #बघ #क #सयबन #जलई #हजर #आई #थ #लगत #Khargone #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/khargone/news/cost-not-recovered-due-to-excessive-rain-133876683.html