0

अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया: सोशल मीडिया के जरिए फैंस को खुशखबरी दी; नवंबर 2024 में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल सोमवार को पेरेंट्स बन गए हैं। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट और स्टोरी शेयर कर बताया कि उन्होंने बेटी को जन्म दिया है।

साल 2024 में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी

अथिया शेट्टी ने 8 नवंबर 2024, शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। अपने पोस्ट में राहुल ने लिखा था- ‘हमारा खूबसूरत वरदान जल्द आने वाला है, 2025’। इस अनाउंसमेंट में एक कोइंसिडेंस ये था कि राहुल की शादी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हुई थी। और उन्होंने पहले बच्चे के जन्म की खुशखबरी भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले सुनाई थी।

पेरेंट्स बनने पर अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, कियारा आडवाणी और अथिया के पिता सुनील शेट्टी समेत कई सेलेब्स और क्रिकेटर्स ने अथिया और केएल राहुल को बधाई दी है।

हाल ही में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की थीं..

4 साल डेट करने के बाद 2023 में की थी शादी

अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी, 2023 को क्रिकेटर के.एल. राहुल से शादी की थी। शादी से पहले दोनों करीब 4 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म हीरो से सूरज पंचोली के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इसके बाद अथिया मुबारकां, मोतीचूर चकनाचूर जैसी चंद फिल्मों में ही नजर आई हैं। शादी के बाद से अथिया ने अब तक कोई नई फिल्म साइन नहीं की है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#अथय #शटट #न #बट #क #जनम #दय #सशल #मडय #क #जरए #फस #क #खशखबर #द #नवबर #म #परगनस #अनउस #क #थ
2025-03-24 15:43:49
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fathiya-shetty-gave-birth-to-a-daughter-134701730.html