0

अदनान सामी की मां नौरीन सामी खान का निधन: सिंगर ने मां की तस्वीर शेयर कर लिखा- हम गहरे सदमे से घिर गए हैं

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर सिंगर अदनान सामी की मां नौरीन सामी खान का आज निधन हो गया है। इस बात की जानकारी सिंगर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने मां की तस्वीर के साथ एक इमोशनल नोट शेयर किया है।

अदनान सामी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां की तस्वीर के साथ लिखा है, अत्यंत और अनंत दुख के साथ घोषणा कर रहा हूं कि मेरी मां नौरीन सामी खान का आज निधन हो गया है। हम गहरे सदमे से घिर गए हैं। वो एक अविश्वसनीय महिला थीं, जिन्होंने जिस किसी को भी छुआ उनके साथ प्यार और खुशी ही साझा की है। हमें उनकी बेहद याद आएगी। उनकी रूह के लिए दुआ करें। अल्लाह हमारी मां को जन्नत उल फिरदौस से नवाजें। आमीन।

अदनान की पोस्ट पर जैकी श्रॉफ ने भावुक होकर लिखा है, मैं भी अपनी मां, बाप और भाई खो चुका हूं। मैं आपका दर्द समझ सकता हूं। अपना ख्याल रखें। उनकी आत्माएं हमेशा हमारे आसपास होती हैं। खबर सामने आने के बाद से ही फैंस और करीबी अदनान को सांतवना दे रहे हैं।

बताते चलें कि अदनान की मां नौरीन 77 साल की थीं। 1947 में जन्मीं नौरीन की मौत का कारण अब तक सामने नहीं आ सका है।

अदनान सामी अक्सर अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर किया करते थे। वो खासकर मदर्स डे पर मां की तस्वीरें जरूर पोस्ट करते थे। देखें तस्वीरें-

बताते चलें कि सिंगर की मां नौरीन सामी जम्मू से ताल्लुक रखती थीं, जबकि उनके पिता पाकिस्तानी पश्तून थे, जो अफ्गानिस्तान से ताल्लुक रखते थे। पाकिस्तान के एयरफोर्स में पायलट रहने के बाद उनके पिता सीनियर ब्यूरोकेट रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान एंबेसेडर से जुड़कर 14 अलग-अलग देशों में काम किया था। अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1971 में लंदन में हुआ था, जबकि उनकी परवरिश यूनाइटेड किंगडम में हुई थी। उन्होंने यूके के वेस्ट मिडलैंड्स की रग्बी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद लंदन के किंग कॉलेज से लॉ डिग्री और इंग्लैंड से आगे की पढ़ाई की थी।

9 साल बाद करने वाले थे कमबैक, राजकुमार राव के कहने पर बिगड़ी बात

रिपोर्ट्स थीं कि अदनान सामी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से सिंगिंग कमबैक करने वाले हैं। इंडिया डॉट कॉम ने फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से बताया था कि टी-सीरीज ने राजकुमार राव स्टारर अपकमिंग फिल्म के लिए म्यूजिक डायरेक्टर सचिन-जिगर ने अदनान सामी को अप्रोच किया था। वो गाना राजकुमार राव पर फिल्माया जा चुका था।

अदनान ने गाने की रिकॉर्डिंग भी कर ली थी, लेकिन जब गाने का फाइनल आउटपुट आया तो राजकुमार इससे खुश नहीं थे। राजकुमार का मानना था कि उनके लुक और लिपसिंक से अदनान सामी की हाईपिच और वोकल स्टाइल मैच नहीं कर रही है। ऐसे में सिंगर को रिप्लेस कर दिया गया था।

____________________

अदनान सामी से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़िए-

इंडियन बनने के लिए अदनान सामी को लगे 18 साल:बोले- डेढ़ साल तक मैं किसी देश का नहीं था, 2 बार रिजेक्ट भी हुआ

एक इंटरव्यू में अदनान सामी ने पाकिस्तानी से अपने भारतीय नागरिक बनने की जर्नी शेयर की। उन्होंने बताया कि उन्हें भारतीय नागरिकता हासिल करने में 18 साल का समय लग गए। लोगों को यह पता नहीं है कि वो डेढ़ साल तक किसी भी देश के नागरिक नहीं थे। पूरी खबर पढ़ें…

अदनान सामी ने पहले गाने पर की बात:बोले- लिफ्ट करा दे… गाने के वक्त मुझे वाकई लिफ्ट की जरूरत थी

अदनान सामी ने हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में अपने पहले गाने लिफ्ट करा दे पर बात की है। उन्होंने कहा, लिफ्ट करा दे… गाने के वक्त मुझे वाकई लिफ्ट की जरूरत थी, क्योंकि मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा ही था। मुझे वाकई में एक ब्रेक की तलाश थी। इसलिए मेरे दिल से यह दुआ निकली थी, जिसकी वजह से यह गाना बना। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link
#अदनन #सम #क #म #नरन #सम #खन #क #नधन #सगर #न #म #क #तसवर #शयर #कर #लख #हम #गहर #सदम #स #घर #गए #ह
2024-10-07 09:06:39
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/adnan-samis-mother-naureen-sami-khan-passes-away-133764999.html