0

अधिवक्ता संघ चुनाव में वोटों की गिनती शुरू: अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार मिश्रा चल रहे आगे, सचिव पद पर कांटे का मुकाबला जारी – Chhindwara News

अधिवक्ता संघ चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। दूसरे चरण की काउंटिंग पूरी होने तक अधिवक्ता राजकुमार मिश्रा 129 वोट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं। जबकि राजेंद्र को 40, रामसिंह सिंह को 55 और संजय गुर्जर के 35 मत मिले है।

.

उपाध्यक्ष पद को लेकर राजकुमार पवार को 105, श्याम को 25, ममता नामदेव को 29 और सुनील लालवानी को 96 वोट मिले हैं। वहीं, वित्त सचिव पद को लेकर जय राय को 167, संजय चौकसे 45 और शरद मालवी 46 वोट मिले हैं। इसी तरह सचिव पद को लेकर नंदू साहू को 115, देवेंद्र को 92 और अजय भांगे को 35 वोट मिले हैं।

सहसचिव के लिए अवधेश श्रीवास्तव को 115, हिमेश को 96 और नीतू को 39 वोट मिले है। पुस्तकालय सचिव में सूर्यकांत श्रीवास्तव को 170 और राजेंद्र को 36 वोट मिले हैं। अभी तीसरे चरण की काउंटिंग चल रही है। देर शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है।

उपाध्यक्ष प्रत्याशी ने लगाया गंभीर आरोप

बार एसोसिएशन चुनाव में उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी ममता नामदेव ने चुनाव प्रक्रिया पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। नामदेव ने कहा कि इन चुनाव को राजनैतिक पार्टी ने हाईजैक कर लिया है। प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के अलावा भी चुनाव प्रक्रिया में शामिल होते है। मैं पिछले 25 सालों से प्रैक्टिस कर रही हूं। परिसर में महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था भी नही हैं और न ही वॉशरूम है। कोर्ट परिसर में वकीलों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए मैंने चुनाव मैदान में उतरी हूं।

771 वोट डाले गए थे

बता दे कि मंगलवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी पदाधिकारियों के लिए वोटिंग हुई थी। जिसमें 771 वोट डाले गए थे। छंटनी के बाद मतदाता सूची में कुल 886 मतदाताओं को मतदान करने का अधिकार मिला था, जिसमें से 771 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का उपयोग किया था। वहीं, आज काउंटिंग ​​​​​​​के दिन भी काफी गहमागहमी दिखाई दे रही है। अभी तक हुई वोटों गिनती में दो खाली मतपत्र प्राप्त हुए है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Fcounting-of-votes-begins-in-advocates-association-election-133916680.html
#अधवकत #सघ #चनव #म #वट #क #गनत #शर #अधयकष #पद #क #लए #रजकमर #मशर #चल #रह #आग #सचव #पद #परकट #क #मकबल #जर #Chhindwara #News