बेटे आकाश को मौका!
मंत्री विजयवर्गीय चाहते हैं कि बेटे आकाश को मौका दिया जाए। दांव नहीं लगता है तो टीनू जैन या सुमित मिश्रा में से एक को बनाया जाए। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की भी इंदौर में रुचि है। वे बबलू शर्मा को कमान देने के मूड में हैं, लेकिन टीनू जैन का नाम प्राथमिकता में है।
इंदौर में होगा प्रयोग!
ये भी पढें – महाकुंभ में लोगों की करेगी सुरक्षा, एमपी की फायर फाइटिंग बोट, प्रयागराज होगी रवाना भाजपा ने लोकसभा में 33% महिलाओं को आरक्षण दे रखा है। संगठन में नियुक्ति में फॉर्मूलों का इस्तेमाल वर्षों से हो रहा है, लेकिन जिला अध्यक्ष के रूप में मौका नहीं दिया जाता है। इंदौर में महिला अध्यक्ष नहीं बनी है, पर इस बार पार्टी प्रयोग कर सकती है। दौड़ में डॉ. दिव्या गुप्ता, ज्योति तोमर व माला ठाकुर का नाम है। महिलाओं में मराठी कार्ड चला तो आयुषी देशमुख का नाम भी रखा जा सकता है।
Source link
#अधयकष #क #करस #गटबज #म #अटक #गई #नयकत #अब #बत #दलल #पहच #Controversy #election #BJP #city #president
https://www.patrika.com/indore-news/controversy-in-the-election-of-mp-bjp-city-president-19281220