0

अनजान लिंक या वीडियो कॉल को स्वीकार न करें: अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों को किया जागरूक, OTP न शेयर करने की दी सलाह – Anuppur News

अनूपपुर एसपी मोती उर रहमान के निर्देश में चलाए जा रहे सेफ क्लिक अभियान के तहत रविवार को रेलवे स्टेशन पर साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम हुआ। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आरपीएफ पोस्ट के प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम में नागरिकों को साइबर सुरक्षा के बारे में ज

.

पुलिस ने कहा कि इंटरनेट बैंकिंग और ऑनलाइन लेनदेन के बढ़ते चलन के कारण साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आप किसी अनजान व्यक्ति के फोन कॉल, एसएमएस या सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें। साथ ही, किसी को भी अपना OTP न दें और अनजान लिंक या वीडियो कॉल को स्वीकार न करें।

1930 पर कॉल कर करें शिकायत

पुलिस ने बताया कि अगर कोई साइबर अपराध का शिकार हो जाता है, तो गोल्डन अवर में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। पीड़ित राष्ट्रीय साइबर क्राइम टोल फ्री हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर सकते हैं या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नजदीकी पुलिस थाने में भी शिकायत की जा सकती है। तुरंत कार्रवाई से फ्रॉड में गई रकम को वापस पाने की संभावना बढ़ जाती है।

यात्रियों को साइबर सुरक्षा से जुड़े पैम्पलेट भी बांटे गए, जिनमें ‘क्या करें और क्या न करें’ की जानकारी दी गई।

#अनजन #लक #य #वडय #कल #क #सवकर #न #कर #अनपपर #रलव #सटशन #पर #लग #क #कय #जगरक #OTP #न #शयर #करन #क #द #सलह #Anuppur #News
#अनजन #लक #य #वडय #कल #क #सवकर #न #कर #अनपपर #रलव #सटशन #पर #लग #क #कय #जगरक #OTP #न #शयर #करन #क #द #सलह #Anuppur #News

Source link