शनिवार को विदिशा में अनाज व्यापार तिलहन महासंघ ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमे व्यापार महासंघ के पदाधिकारी, अनाज तिलहन संघ के पदाधिकारी और मंडी के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। मिलन समारोह में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। वही
.
जिला अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने बताया कि हर साल दीपावली मिलन का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी व्यापारी और अन्य लोग शामिल होते हैं। इस दौरान जो भी परेशानियां संघ और व्यापारियों को आ रही है, उस पर चर्चा कर उनका निराकरण करने का प्रयास किया जाता है।
आयोजन के दौरान एक व्यापारी ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर कई बार व्यापारियों के माध्यम से मंडी में नीलामी खरीदी कार्य प्रभावित होते हैं, जिससे किसानों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि किसान दूर-दराज से परेशान होकर आता है, ऐसे में किसी भी छोटी सी बात को लेकर मंडी बाधित करने से किसानों को परेशानी ना हो, ऐसा आगे ध्यान रखा जाए। वहीं उन्होंने बताया कि मुहूर्त की खरीदी सोमवार को की जाएगी।
#अनज #तलहन #सघ #क #दपवल #मलन #समरह #वयपरय #न #छटछट #बत #पर #मड #बद #करन #पर #जतई #आपतत #Vidisha #News
#अनज #तलहन #सघ #क #दपवल #मलन #समरह #वयपरय #न #छटछट #बत #पर #मड #बद #करन #पर #जतई #आपतत #Vidisha #News
Source link