आलोट में अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को दानपात्र खोला गया। इसमें से 1 लाख 84 हजार 573 रुपए की राशि निकली। यह एक शासकीय मंदिर है और इसकी सभी व्यवस्थाएं शासन के अधीन हैं।
.
एसडीएम के आदेश पर शिवरात्रि के बाद दानपात्र खोला गया। बुधवार दोपहर के बाद इस कार्य के लिए 12 पटवारी और ट्रेजरी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया। प्राप्त राशि मंदिर के खाते में जमा की जाएगी।
दानपात्र से निकली राशि की गिनती में नाजिर समरथ निम्बवाड्रा, विभिन्न पटवारी, बैंक कर्मचारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने दोपहर बाद मंदिर में राशि की गिनती की।
7 साल में 17 लाख से अधिक रुपए दानपात्र से निकले
बीते सात साल में दानपात्र की राशि 17.61 लाख हो गई। एक सप्ताह पहले मंदिर समिति ने कलेक्टर को पत्र लिखकर इस राशि का उपयोग शिखर निर्माण के लिए करने की बात कही थी।
एसडीएम ने शिखर निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेज दिया है। जिले से अनुमति मिलने के बाद ही दानपात्र की राशि का उपयोग किया जा सकेगा। आलोट का अनादि कल्पेश्वर मंदिर क्षेत्र की आस्था का केंद्र है। यहां पिछले कई वर्षों से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।
#अनद #कलपशवर #क #दनपतर #खल #करब #लख #नकल #पटवर #बक #करमचरय #न #क #गनत #रश #मदर #क #खत #म #जम #alot #News
#अनद #कलपशवर #क #दनपतर #खल #करब #लख #नकल #पटवर #बक #करमचरय #न #क #गनत #रश #मदर #क #खत #म #जम #alot #News
Source link