बैतूल में शनिवार रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, तो वहीं पिकअप में सवार एक अन्य युवक घायल हुआ है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
.
हादसा बैतूल के आठनेर मार्ग पर कोलगांव में हुआ। अग्रवाल क्रेशर की तरफ जाते समय पिकअप वाहन मोड़ पर पलट गया। हादसे में चालक पवन यदुवंशी (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी यदुराज को मामूली चोट आईं।
हेड कॉन्स्टेबल निर्मल सिंह के अनुसार, मृतक पवन यदुवंशी छिंदवाड़ा जिले के बदनूर थाना नयेगांव का निवासी था। वह अग्रवाल क्रेशर पर टायर पहुंचाने जा रहा था। तभी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया।
पवन के परिवार में दो बच्चे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बैतूल बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbetul%2Fnews%2Fpickup-overturned-after-going-out-of-control-driver-died-134362118.html
#अनयतरत #हकर #पकअप #पलट #डरइवर #क #मत #एक #यवक #घयल #करशर #क #समन #स #लड #थ #दवन #चरस #जड़ #पर #हदस #Betul #News