जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के बेल्लारी गांव के पास 8 लेन एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल तोड़ते हुए पुलिया के बीच में फंस गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, वहीं ड्राइवर का सहयोगी क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे जिला अस्पत
.
सीतामऊ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 7 बजे के आसपास की है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बेल्लारी गांव के पास बने पुल को तोड़ते हुए सड़क और जमीन के बीच में झूल गया।
इस घटना में ट्रक चालक आशु पिता इशाक खान, उम्र 52 साल, निवासी भरतपुर (राजस्थान) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक क्लीनर मुकीम पिता उस्मान खान, उम्र 22 साल, निवासी भरतपुर (राजस्थान) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस की सहायता से सीतामऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मंदसौर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ट्रक चालक को झपकी लग गई थी, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे लटक गया।
#अनयतरत #हकर #पल #स #लटक #टरक #डरइवर #क #मत #कलनर #गभर #रप #स #घयल #Mandsaur #News
#अनयतरत #हकर #पल #स #लटक #टरक #डरइवर #क #मत #कलनर #गभर #रप #स #घयल #Mandsaur #News
Source link