0

अनुकंपा नियुक्ति को लेकर MP High Court का बड़ा फैसला, इन्हें नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी | High court regarding compassionate appointment

पिता ने रिकॉर्ड में लिखा था किसी और का नाम, दावा हो गया था खारिज

एमपी हाईकोर्ट में प्रवीण कोचक ने याचिका दायर की थी कि उनके पिता हीरालाल कोचक पीएचई में नौकरी करते थे और कोरोना से उनकी मृत्यु हुई थी। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया, लेकिन विभाग ने यह कहते हुए दावा खारिज कर दिया कि रिकॉर्ड में उनके पिता ने उन्हें नामित नहीं किया है।

विभाग के रिकॉर्ड में हीरालाल की पत्नी के तौर पर उषा बाई का नाम है और उनकी मां शांति बाई का नाम नहीं है। विभाग ने हीरालाल की दूसरी पत्नी के पुत्र युवराज को अनुकंपा नियुक्ति दी।

सुनवाई में सामने आया दो पत्नियों का मामला

सुनवाई में सामने आया कि हीरालाल ने 1992 में शांति बाई से शादी की थी, लेकिन 1994 से वे उषा बाई के साथ बिना शादी के रहने लगे थे। 2007 में शांति बाई की ओर से कोर्ट में भरण-पोषण का केस लगाया तो कोर्ट ने 1 हजार रुपए शांति बाई और 500 रुपए याचिकाकर्ता (उनके बेटे) के लिए तय किए थे।

जानें कोर्ट ने क्या कहा

हाईकोर्ट ने फैसले में कहा कि मृतक कर्मचारी के परिवार के अन्य सदस्य भी दावा कर सकते हैं, क्योंकि अनुकंपा नियुक्ति राज्य सरकार की नीति के तहत प्रदान की जाती है। ऐसी नीति कभी भी बहुविवाह को बढ़ावा नहीं देगी। सरकारी नौकरी की प्रमुख शर्त है कि व्यक्ति अपनी पहली शादी के बारे में भी जानकारी दे, लेकिन रिकॉर्ड में हीरालाल ने इसकी जानकारी नहीं दी, जो गलत है। ऐसे में पहली पत्नी के परिवार के सदस्यों का दावा खारिज नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना से कटे 9 हजार महिलाओं के नाम, आपका भी आ सकता है नंबर, ये है वजह
ये भी पढ़ें: 27 साल पुराने मामले में फंसे लालू प्रसाद यादव समेत 13 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, 4 बरी

Source link
#अनकप #नयकत #क #लकर #High #Court #क #बड #फसल #इनह #नह #मलग #सरकर #नकर #High #court #compassionate #appointment
https://www.patrika.com/indore-news/high-court-regarding-compassionate-appointment-19271275