8 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक
टीवी इंडस्ट्री में रूमर्स और चर्चाएं कभी-कभी एक्टर्स की जिंदगी का हिस्सा बन जाती हैं। हाल ही में ‘अनुपमा’ के अनुज कपाड़िया, यानी गौरव खन्ना के शो छोड़ने को लेकर कई अफवाहें उड़ी थीं। इन अफवाहों पर गौरव ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि उन्होंने कभी इन चर्चाओं पर ध्यान नहीं दिया।
मुझे पंगे लेने का कोई शौक नहीं
जब गौरव खन्ना से शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के साथ विवाद की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘जब एक के बाद एक एक्टर्स शो छोड़ते हैं, तो वो एक बड़ी चर्चा का विषय बन जाता है। लोग हमेशा यही मानते हैं कि किसी एक शख्सियत की वजह से सब जा रहे हैं। लेकिन मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि हर किसी की अपनी सोच और समझ होती है। अगर कोई छोड़ता है, तो वो खुद जानता है कि सही क्या है और क्या गलत।
मैंने रूमर्स और नेगेटिविटी से हमेशा दूर रहता हूं। मेरा काम है कि जब तक डायरेक्टर ‘कट’ नहीं कहते, तब तक मैं अपनी पूरी मेहनत और शिद्दत से अपना काम करूं। बाकी सब कुछ सेकेंडरी है। एक्टर्स का काम सिर्फ एक्टिंग करना है, ना कि बेमतलब की चर्चाओं का हिस्सा बनना।’
कुछ एक्टर्स होते हैं जिन्हें इन रूमर्स से खुशी मिलती है, जो खुद को लाइमलाइट में लाने के लिए इन चीजों को बढ़ावा देते हैं। लेकिन मैं थोड़ा अलग हूं। मैं काम करता हूं और उसके बाद चुपचाप अपने रास्ते पर चलता हूं। मुझे पंगे लेने का कोई शौक नहीं है, बस मैं अपने प्रोफेशन पर फोकस करता हूं।’
अनुज कपाड़िया का किरदार तीन महीने के कैमियो से तीन साल तक बढ़ा।
गौरव ने बताया कि ‘अनुपमा’ में अनुज का किरदार तीन महीने के कैमियो के रूप में शुरू किया था, लेकिन ऑडियंस के प्यार से यह तीन साल तक बढ़ गया। यह एक फीमेल-सेंट्रिक शो है, लेकिन मेल किरदार को इतना प्यार मिलना गौरव के लिए बहुत खास था।
अब मैं ओटीटी के प्रोजेक्ट्स की ओर भी देख रहा हूं
‘जब मैंने अनुज का किरदार निभाना शुरू किया था, तो मुझे बहुत प्यार मिला। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी कि ‘अनुपमा’ जैसे शो में एक मेल कैरेक्टर को इतना प्यार मिला। हालांकि, राजन सर ने हाल ही में बताया कि फिलहाल कहानी में अनुज की जरूरत नहीं है और मुझे एक नए प्रोजेक्ट पर ध्यान देने के लिए कहा। मैंने हमेशा अपनी किरदार को नए तरीके से निभाने की कोशिश की है। अब मैं ओटीटी के प्रोजेक्ट्स की ओर भी देख रहा हूं। वहां बहुत अच्छे और अलग तरह के काम के मौके हैं। यह मुझे बतौर एक्टर एक नए तरीके से परखने का मौका देंगे।’
फेम एक दिन चला जाता है; मेहनत और ईमानदारी हमेशा याद रहती है
गौरव खन्ना ने सोशल मीडिया और ट्रोलिंग पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया की दुनिया में फायदे तो हैं, लेकिन इसके साथ नुकसान भी आते हैं। लेकिन मैं कभी ट्रोलिंग को बुरा नहीं मानता, क्योंकि ये सब काम का हिस्सा है। मेरे लिए सबसे जरूरी यह है कि मैं अपने काम में कितना प्रोफेशनल हूं, और क्या मैं वो सब दे पा रहा हूं जो ऑडियंस और प्रोड्यूसर मुझसे उम्मीद करते हैं। मेरा मानना है कि फेम एक दिन चला जाता है, लेकिन एक कलाकार की मेहनत और ईमानदारी हमेशा लोगों के दिलों में बनी रहती है।’
Source link
#अनपम #फम #एकटर #गरव #क #रपल #गगल #स #ववद #नह #कह #मझ #पग #लन #क #शक #नह #अफवह #स #दर #रहत #ह
2024-12-04 08:51:10
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fanupama-fame-actor-gaurav-has-no-dispute-with-rupali-ganguly-134065395.html