0

अनुसूचित जाति युवजन समाज की महत्वपूर्ण बैठक: भिंड के पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य सुनील वाल्मीकि की अध्यक्षता में हुई विचार गोष्ठी – Indore News

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी का आयोजन नंदा नगर में प्रदेश महामंत्री बृजेश पारोचे के निवास पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं के समक्ष द

.

मुख्य अतिथि के रूप में भिंड से पधारे पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुनील वाल्मीकि ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

पुरस्कृत करते अतिथि

बैठक में समाज के विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी गोपाल थनवार, प्रदेश संगठन मंत्री ललित मंडलोई, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सागर करोसिया, समाजसेवी प्रमोद खरे और भरत पारोचे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पमाला और भगवा दुपट्टा पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री राजेंद्र नाहर ने किया। कार्यक्रम के अंत में सागर करोसिया ने आभार व्यक्त किया।

दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू करते अतिथि

दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू करते अतिथि

#अनसचत #जत #यवजन #समज #क #महतवपरण #बठक #भड #क #परव #सफई #करमचर #आयग #सदसय #सनल #वलमक #क #अधयकषत #म #हई #वचर #गषठ #Indore #News
#अनसचत #जत #यवजन #समज #क #महतवपरण #बठक #भड #क #परव #सफई #करमचर #आयग #सदसय #सनल #वलमक #क #अधयकषत #म #हई #वचर #गषठ #Indore #News

Source link