अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 में एक सूने मकान में मंगलवार को आग लग गई। नगर पालिका की दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले क
.
सूने घर में अचानक से लगी आग।
बता दे कि मंगलवार शाम 4 बजे अनूपपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 09 में स्थित एक सूने घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों से आसपास के रहवासी दहशत में आ गए। उन्होंने इसकी सूचना नगर पालिका अनूपपुर को दी।
नगर पालिका की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जिस घर में आग लगी उसके आसपास और भी घर थे। लेकिन अन्य घरों तक आग पहुंचने से पहले दमकलों ने उसे बुझा दिया।
#अनपपर #क #सन #घर #म #अचनक #लग #आग #दमकल #क #टम #न #समय #पर #पहचकर #पय #कब #दहशत #म #रह #रहवस #Anuppur #News
#अनपपर #क #सन #घर #म #अचनक #लग #आग #दमकल #क #टम #न #समय #पर #पहचकर #पय #कब #दहशत #म #रह #रहवस #Anuppur #News
Source link