0

अनूपपुर जिले के 69 केंद्रों में होगी बोर्ड परीक्षाएं: दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश – Anuppur News

अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने गुरुवार को कलेक्टोरेट स्थित नर्मदा सभागार में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में बोर्ड परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएं। परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों को बेहतर व्यवस्

.

परीक्षा सामग्री एवं परीक्षा प्रश्न पत्रों में गोपनीयता बरतें

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर को बताया कि जिले में लगभग 69 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिसमें कक्षा 10वीं के 8518 तथा कक्षा 12वीं के 6255 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों को गोपनीय परीक्षा सामग्री एवं परीक्षा प्रश्न पत्र के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम शुरू किया जाए एवं वहां अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। एक टेलीफोन नंबर भी प्रदर्शित किया जाए, जिससे परीक्षा केंद्र में आने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण हो सके।

कलेक्टर ने गोपनीय सामग्री एवं परीक्षा प्रश्न पत्र को विद्यालय तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को तथा परीक्षा के लिए रैंडमाइजेशन व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षकों की ड्यूटी के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि शिक्षकों की ड्यूटी ब्लॉक से बाहर लगाई जाए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fanuppur%2Fnews%2Fboard-exams-will-be-held-in-69-centers-in-anuppur-district-134225389.html
#अनपपर #जल #क #कदर #म #हग #बरड #परकषए #दसवबरहव #क #परकषओ #क #लकर #कलकटर #न #दए #दश #नरदश #Anuppur #News