0

अनूपपुर पुलिस ने किए 175 मोबाइल रिकवर: 5 सालों से थे गुम, जिला पुलिस मुख्यालय में मालिकों को सौंपे – Anuppur News

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने सभी थाना प्रभारी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 5 वर्षों से गुम 175 मोबाइल को मोबाइल मालिक को सौंपा है। इन मोबाइल की कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है।

.

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने लगातार मिल रही गुम मोबाइल से जुड़ी शिकायतों के लिए विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद साइबर सेल ने 5 सालों से गुम मोबाइल के शिकायतों को ट्रेस कर संबंधित थानों को रिकवरी के लिए भेजा। जिस पर जिले के समस्त थानों ने अनूपपुर और मध्य प्रदेश के अन्य जिलों एवं विभिन्न राज्यों से कुल 175 मोबाईल फोन रिकवर किए, जिसके बाद इन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया था।

#अनपपर #पलस #न #कए #मबइल #रकवर #सल #स #थ #गम #जल #पलस #मखयलय #म #मलक #क #सप #Anuppur #News
#अनपपर #पलस #न #कए #मबइल #रकवर #सल #स #थ #गम #जल #पलस #मखयलय #म #मलक #क #सप #Anuppur #News

Source link