0

अनूपपुर पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह: छत्तीसगढ़ के दो आरोपी गिरफ्तार; 2.5 लाख के जेवर-मोबाइल और बाइक बरामद – Anuppur News

अनूपपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर, चार मोबाइल फोन, नकदी और

.

मामला 19-20 जनवरी 2024 की रात का है। जब प्रकाश पांडे (46) अपने परिवार के साथ कटनी गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके वार्ड नंबर 4, पटौराटोला अनूपपुर स्थित बंद घर का ताला तोड़कर लोहे की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, चार मोबाइल फोन और नकदी चुरा ली। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली अनूपपुर में धारा 331(4), 305(A) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से राजेश्वर पांडे पिता बद्री प्रसाद पांडे उम्र 21 साल निवासी महेंद्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ और सन्नी दुबे पिता सुरेश दुबे उम्र 23 साल निवासी महेंद्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड है। जिनके द्वारा पूर्व में मनेन्द्रगढ़ में मंदिर में चोरी की गई थी। जिसमें मंदिर के छत्र, पूजन सामग्री के बर्तन आदि आरोपियों से जब्त किए गए थे। आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य चोरी के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

#अनपपर #पलस #न #पकड #अतररजयय #चर #गरह #छततसगढ #क #द #आरप #गरफतर #लख #क #जवरमबइल #और #बइक #बरमद #Anuppur #News
#अनपपर #पलस #न #पकड #अतररजयय #चर #गरह #छततसगढ #क #द #आरप #गरफतर #लख #क #जवरमबइल #और #बइक #बरमद #Anuppur #News

Source link