0

अनूपपुर में ट्रक ने 3 लोगों को कुचला: दो युवकों की मौके पर मौत, एक जिला अस्पताल में भर्ती – Anuppur News

अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम में बुधवार सुबह करीब 8 बजे ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बताया गया कि तीन युवक बाइक से राजेंद्रग्राम बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसा बसनिहा तिराहा के पास मोड़ पर हुआ है।

मौके पर दो युवकों की मौत

डंपर की चपेट में आने से दो पप्पू और करण की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं लोचन की कमर में गंभीर चोट आई। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर में पत्थर लोड था और उसकी स्पीड तेज थी। जिस वजह से ट्रक चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं चालक और गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रहा है।

#अनपपर #म #टरक #न #लग #क #कचल #द #यवक #क #मक #पर #मत #एक #जल #असपतल #म #भरत #Anuppur #News
#अनपपर #म #टरक #न #लग #क #कचल #द #यवक #क #मक #पर #मत #एक #जल #असपतल #म #भरत #Anuppur #News

Source link