0

अनूपपुर में पत्थर से लोड डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

राजेंद्रग्राम में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मंगलवार शाम को हुआ, जब मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को तेज गति से आ रहे हाईवा ट्रक ने टक्कर मारी। घायलों को उपचार के लिए अनूपपुर भेजा गया है, और पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 07:30:10 PM (IST)

Updated Date: Tue, 29 Oct 2024 07:32:30 PM (IST)

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू की।

HighLights

  1. राजेंद्रग्राम में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
  2. एक युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
  3. तेज गति से आए हाईवा ट्रक के टक्कर से हादसा

नईदुनिया प्रतिनिधि, अनूपपुर: राजेंद्र ग्राम में मंगलवार की शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर उसे घायल है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया है।

राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी विजय बरकड़े ने बताया कि घटना शाम करीब 4 बजे हुई, जब तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर राजेंद्रग्राम बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, तेज गति से आ रहे एक हाईवा ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। यह घटना बसनिहा तिराहा के पास मोड़ पर हुई, जहां मोटरसाइकिल सवार ट्रक के सामने आ गए थे।

मौके पर युवकों की मौत

ट्रक के पहियों के नीचे आने से पप्पू और करण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लोचन को कमर की हड्डी में गंभीर चोट आई है और उसे अनूपपुर अस्पताल भेज दिया गया है। हाईवा ट्रक में पत्थर लोड था और यह भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तेज गति से चल रहा था। दुर्घटना के बाद, ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है।

Source link
#अनपपर #म #पतथर #स #लड #डपर #न #बइक #सवर #क #मर #टककर #द #यवक #क #मत #एक #गभर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/anuppur-anuppur-road-accident-dumper-loaded-with-stones-hits-bike-rider-two-youths-dead-8357330