0

अनूपपुर में पशु तस्कर हुए फरार: पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 48 मवेशी मुक्त कराया – Anuppur News

अनूपपुर जिले में पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग मामलों में कुल 48 मवेशियों को मुक्त कराया है। भालूमाड़ा और जैतहरी थाना पुलिस की इस कार्रवाई में तस्कर फरार होने में सफल रहे। भालूमाड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 43 पर चमन चौक फुन

.

पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक (UP 73 A 6482) को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कोतमा की तरफ भाग निकला। कोतमा पुलिस को सूचित किया गया। जिन्होंने केशवाही तिराहे के पास ट्रक को रोका। जांच में ट्रक में 26 भैंसे क्रूरतापूर्वक भरे मिले, हालांकि चालक भागने में सफल रहा।

पुलिस ने ट्रक में भरे मवेशियों को मुक्त कराया।

दूसरी कार्रवाई में जैतहरी पुलिस ने बैहार घाट पर नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर के ट्रक को रोकने का प्रयास किया। तेज गति से भागते हुए ट्रक को बैहार घाट मोड़ पर रोका गया, लेकिन चालक और खलासी दोनों मौके से फरार हो गए। ट्रक में 14 पड़वा और 8 भैंस क्रूरतापूर्वक बांधकर भरे हुए थे। दोनों मामलों में पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मुक्त कराए गए सभी पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।

#अनपपर #म #पश #तसकर #हए #फरर #पलस #न #द #अलगअलग #कररवई #म #मवश #मकत #करय #Anuppur #News
#अनपपर #म #पश #तसकर #हए #फरर #पलस #न #द #अलगअलग #कररवई #म #मवश #मकत #करय #Anuppur #News

Source link