0

अनूपपुर में हाथियों ने 4 घरों में की तोड़फोड़: फसलें खराब की, बाघिन ने गाय का शिकार किया – Anuppur News

अनूपपुर जिले के जैतहरी, अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में दो हाथियों ने 4 घरों में तोड़फोड़ की है। हाथियों ने खमरौध के कातुरदोना में चार ग्रामीणों – लाला नायक, प्रेमा नायक, लखन यादव और सोहन सिंह के घरों में तोड़फोड़ की। इसके अलावा खेत की फसलों को नु

.

सोमवार देर रात हाथी शहडोल-पड़रिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोहिला नदी के पुल के पास देखे गए। सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए यातायात रोकना पड़ा। इसके बाद हाथी वॉशिंगडोंगरी और कातुनदोना से होते हुए भांवर गांव की ओर बढ़े और जोहिला नदी पार कर राजेंद्रग्राम के नगमला गांव के जंगल में पहुंच गए।

हाथियों ने किसानों के घरों को तहस-नहस कर दिया।

वहीं दूसरी ओर रेडियो कॉलर वाली मादा बाघिन तीन दिन पहले अमरकंटक क्षेत्र में एक गाय का शिकार करने के बाद वहीं पर है। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय लोगों की मदद से लगातार निगरानी कर रहे हैं। विभाग ने आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने और किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

#अनपपर #म #हथय #न #घर #म #क #तडफड #फसल #खरब #क #बघन #न #गय #क #शकर #कय #Anuppur #News
#अनपपर #म #हथय #न #घर #म #क #तडफड #फसल #खरब #क #बघन #न #गय #क #शकर #कय #Anuppur #News

Source link