0

अनूपपुर में 16 टन कोयला का अवैध स्टॉक जब्त: बिजुरी पुलिस ने दर्ज किया केस, 80 हजार रुपए है कीमत – Anuppur News

अनूपपुर जिले की बिजुरी पुलिस ने 16 टन कोयले के अवैध भंडार को जब्त किया है। इसकी कीमत 80 हजार रूपए हैं।

.

बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि रविवार को शिव शक्ति (झल्लू) ढाबा के पीछे कटकोना में अवैध रूप से सुनसान जगह पर कोयला रखा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद वहां दबिश दी गई तो 16 टन कोयला मिला। मामले में चोरी के संदेह में केस दर्ज किया गया है। यह स्टॉक किसने किया था। पुलिस अभी इसका पता नहीं लगा पाई।

#अनपपर #म #टन #कयल #क #अवध #सटक #जबत #बजर #पलस #न #दरज #कय #कस #हजर #रपए #ह #कमत #Anuppur #News
#अनपपर #म #टन #कयल #क #अवध #सटक #जबत #बजर #पलस #न #दरज #कय #कस #हजर #रपए #ह #कमत #Anuppur #News

Source link