अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप का अन्नकूट महोत्सव एयरपोर्ट क्षेत्र स्थित बाबाश्री रिसोर्ट पर समाजसेवी जगदीश गोयल के आतिथ्य में मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में संतों, बटुकों एवं विद्वानों और अखंडधाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य मे
.
ग्रुप की प्रमुख श्रीमती राधा-राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर राजेश- रितु अग्रवाल, दिनेश-किरण गोयल, नवीन बागड़ी, राजेश कुंजीलाल गोयल, अनिल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल जय गणेश, अरुण- सविता अग्रवाल, मीना-योगेंद्र सिंघल, सीमा- श्याम अग्रवाल, पिंकी -तेज बंसल, स्वाति- सुधीर अग्रवाल, नितिन-डिंपल अग्रवाल, संजय-मयूरी अग्रवाल, विवेक- विनिता अग्रवाल, वर्षा-पंकज गुप्ता, गौरी-निखिल अग्रवाल, शिवनारायण अग्रवाल, नितेश- चंचल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजबंधुओ के प्रस्ताव पर पश्चिमी क्षेत्र अग्रवाल महिला मंडल के गठन का संकल्प भी व्यक्त किया गया।
राधा अग्रवाल ने बताया कि बड़ा गणपति से गांधीनगर, सुपर कॉरिडोर तक बड़ी संख्या में अग्रवाल बंधु निवास कर रहे हैं, लेकिन महिलाओं के लिए इस क्षेत्र में ऐसा कोई सक्रिय संगठन नहीं है, जिसमें शामिल होकर महिलाएं अपनी धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को चला सकें। इस स्थिति में अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति की निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य राधा- राजेंद्र अग्रवाल के परामर्श पर पश्चिम क्षेत्र महिला मंडल के गठन का निर्णय लिया गया है। राधा अग्रवाल जल्द ही इस संगठन की पदाधिकारियों का नामांकन एवं मनोनयन करेंगी।
#अननकट #महतसव #म #समजक #नरणय #इदर #क #पशचम #कषतर #क #अगरवल #महलओ #न #नय #सगठन #बनन #क #लय #सकलप #Indore #News
#अननकट #महतसव #म #समजक #नरणय #इदर #क #पशचम #कषतर #क #अगरवल #महलओ #न #नय #सगठन #बनन #क #लय #सकलप #Indore #News
Source link