0

अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!

हाल ही में पेश किए गए OnePlus 13 के डिजाइन में कई एलिमेंट OnePlus 11 और OnePlus 12 सीरीज के समान ही थें। कंपनी ने तीनों जनरेशन के डिजाइन में बहुत मामूली बदलाव किए, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि अपकमिंग OnePlus लाइनअप के साथ यह बदलने वाला है। वनप्लस डिजाइनर लाओ हाओरन का कहना है कि 2025 OnePlus लाइनअप में एक बड़ा डिजाइन ओवरहॉल देखने को मिलेगा, जिसमें नए मटेरियल , बनावट और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस शामिल होंगी। ब्रांड एक डिजाइन-सेंट्रिक वेबसाइट और रिफ्रेश्ड IoT प्रोडक्ट लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है। एक टिपस्टर ने 2025 OnePlus मॉडलों के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को भी शेयर किया है।

हाल ही में एक वीबो पोस्ट में, लाओ हाओरन ने खुलासा किया (via Gizmochina) कि 2025 OnePlus फोन एक नए डिजाइन के साथ आएंगे। उनका कहना है कि आने वाले मॉडल्स में मुख्य वनप्लस लाइन और परफॉर्मेंस-सेंट्रिक फोन दोनों के लिए नई डिजाइन शैली शामिल हैं। वनप्लस नए डिजाइन के साथ नए IoT प्रोडक्ट और एक्सेसरीज भी डेवलप कर रही है। इतना ही नहीं, नए मॉडल्स में नए मटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा और इनके बनने का प्रोसेस भी अलग होगा। इन डिजाइन इनोवेशन को दिखाने के लिए, OnePlus एक समर्पित डिजाइन वेबसाइट भी लॉन्च करेगी।

इससे अलग, अपने एक हालिया पोस्ट में चीन के टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने दावा किया कि अपकमिंग 2025 वनप्लस मॉडल में एक नया डिजाइन होगा। MediaTek Dimensity 9400/Dimensity 9350 और Snapdragon 8 Elite वाले छोटे स्क्रीन वाले फोन में भी बदलाव होंगे। टिप्सटर ने आगे बताया कि Dimensity 9350 मॉडल में लगभग 7,000mAh की बैटरी और 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाला एक फ्लैट OLED LTPS पैनल होगा। Dimensity 9350-पावर्ड OnePlus फोन Ace 5-सीरीज का मॉडल हो सकता है।

लीक में बताया गया Qualcomm Snapdragon 8 Elite वाला छोटी स्क्रीन का फोन OnePlus 13 mini हो सकता है, जिसके Q2 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालिया लीक्स की मानें तो यह डिवाइस 1.5K रिजॉल्यूशन वाले फ्लैट LTPO OLED पैनल, एक ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, 50-मेगापिक्सल (सोनी IMX906) + 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) और 50-मेगापिक्सल (3x पेरिस्कोप) कैमरा वाले सेटअप से लैस हो सकता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#अपकमग #OnePlus #समरटफनस #म #मलग #बलकल #नय #डजइन #मटरयल #और #बनन #क #तरक #भ #बदल #जएग
2025-01-21 15:51:46
[source_url_encoded