0

अपडेटेड टीवीएस जुपिटर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹76,691: स्कूटर में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और वॉइस कमांड्स जैसे फीचर, होंडा एक्टिवा से मुकाबला

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अपडेटेड टीवीएस जुपिटर 110 चार वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन के साथ आता है।

टीवीएस मोटर्स ने आज (3 मार्च) भारत में अपना सबसे पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 110 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्कूटर को OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया है। कंपनी अपने टू-व्हीलर पोर्टफोलियो के बाकी मॉडल्स को भी इस महीने के अंत तक अपडेट करेगी। ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपनी गाड़ियों को अपडेट करने के लिए डेडलाइन एक अप्रैल है।

स्कूटर 4 वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79,291 रुपए रखी गई है। नया जुपिटर न्यू जनरेशन इंजन, नए डिजाइन और पहले से ज्यादा फीचर के साथ आता है। इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, वॉइस कमांड्स, हैजर्ड लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप जैसे फीचर मिलते हैं। भारत में इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा से है।

ऑल न्यू डिजाइन : LED हेडलैंप के साथ नया लाइट बार डिजाइन की बात करें तो अपडेटेड जुपिटर में नए LED हेडलैंप, फ्रंट एप्रिन पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED लाइट बार और हेजार्ड लैंप जैसे एडवांस्ड अपडेट शामिल हैं। पीछे की तरफ एक LED लाइट बार लगी है, जो इमरजेंसी ब्रेक लाइट अलर्ट और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर से लैस है।

टीवीएस ने ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक पर खास ध्यान दिया है, क्योंकि इससे स्कूटर पर आसानी से खरोंच नहीं आते हैं। इसके अलावा, टीवीएस का कहना है कि सीट अब सेगमेंट में सबसे बड़ी है और यह पहले की तरह मेटल बॉडी पैनल के साथ आती है। स्कूटर में मेटियोर रेड ग्लॉस, टाइटेनियम ग्रे मैट, लूनर व्हाइट ग्लॉस, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, गैलेक्टिक कॉपर मैट, ट्वाईलाइट पर्पल ग्लॉस और डॉन ब्लू मैट कलर ऑप्शन मिलते हैं।

परफॉर्मेंस : 10% ज्यादा माइलेज और 82kmph टॉप स्पीड टीवीएस ने नई जूपिटर में 109.7cc इंजन की जगह एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 113.3cc का न्यू जनरेशन सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक दो वॉल्व इंजन दिया गया है। यह 5,000rpm पर 7.91hp की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 9.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

TVS इस इंजन के साथ इलेक्ट्रिक असिस्ट और माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक दे रही है। इसमें रफ्तार बढ़ाते समय इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) की मदद से एक छोटा इलेक्ट्रिक बूस्ट मिलता है। इससे स्कूटर की पीक पावर 8hp और टॉर्क 9.8Nm तक बढ़ जाती है। कंपनी का दावा है कि नए जुपिटर के iGO Assist फीचर से 10% ज्यादा माइलेज मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 82kmph है।

फीचर्स : ऑल LED लाइटिंग सेटअप के साथ फॉलो-मी हेडलैंप्स पुरानी जनरेशन का जुपिटर काफी कम फीचर के साथ आती थी, लेकिन अपडेटेड मॉडल में काफी सारे फीचर और टेक्नोलॉजी दी है, जिससे यह दूसरे 110CC स्कूटर को कड़ी टक्कर दे रहा है। इसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ ऑल LED लाइटिंग सेटअप फॉलो-मी हेडलैंप्स के साथ दिया गया है।

इसमें कलर LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो TVS के स्मार्ट एक्स-कनेक्ट के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है और इसमें ब्लूटूथ के जरिए कॉल/SMS अलर्ट, नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, मोबाइल चार्जर और हजार्ड लाइट भी मिलती है। इसमें ‘फाइंड मी’ फीचर भी दिया गया है।

नए जुपिटर स्कूटर की सीट की लंबाई 756 मिलीमीटर है, जिससे इस पर राइडर और एक पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं। इसका अंडरसीट स्टोरेज 33 लीटर है जो पुरानी जनरेशन के 21 लीटर से ज्यादा है। स्कूटर में आगे की तरफ फ्यूल फिलिंग ऑप्शन दिया गया है।

हार्डवेयर :130mm ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड और 220mm फ्रंट डिस्क ऑप्शनल टीवीएस ने नए हाइब्रिड स्कूटर में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में ट्विन टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं। स्कूटर में दोनों तरफ 12-इंच के वील्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो, अपडेटेड जुपिटर के दोनों व्हील में 130mm के ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके अलावा, आपको 220mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link
#अपडटड #टवएस #जपटर #लनच #शरआत #कमत #सकटर #म #इमरजस #सटप #सगनल #और #वइस #कमडस #जस #फचर #हड #एकटव #स #मकबल
2025-03-03 11:40:11
[source_url_encoded