0

अपनी GF की बेस्ट फ्रेंड को कार से घुमाने के लिए निकला था युवक, अचानक 2.30 बजे रात हुआ ये… | mp news young man had gone out to take GF best friend for ride in car, suddenly at 2.30 in night this happened

पूरा मामला कनाड़िया ब्रिज के नीच वाली सर्विस रोड बताया जा रहा है। यहां प्रणय तलरेजा दोस्त खुशी के साथ कार में घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान रात ढाई बजे हनुमान मंदिर के पास कार खंभे से टकरा गई।

लड़की के हाथ और सिर में आई चोट

सड़क हादसे में प्रणय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खुशी के दोनों हाथों और सिर में चोट आई है। हादसे के वक्त प्रणय स्टेरिंग और सीट के बीच फंस गया। उसके कान और सिर से खून बह रहा था। उसने सीट बेल्ट भी नहीं लगा रखा था। जबकि खुशी ने सीट बेल्ट पहन रखा था। बताया जा रहा है कि छात्रा एमबीए की पढ़ाई कर रही है। वह प्रणय की गर्लफ्रेंड की बेस्ट फ्रेंड है।

कार में हो रही शराब पार्टी

मृतक की गर्लफ्रेंड ने फोन लगाकर लड़की से रात को घूमने का कारण भी पूछा था। पुलिस में जानकारी मिली कि राजेंद्रनगर वाइन शॉप से बीयर की बॉटलें ली गई थी। वहीं, एक गाड़ी की कार से भिंड़त भी हुई थी। जिसने पांच हजार रुपए भी लिए थे। इसके बाद बायपास से घर लौटते वक्त हादसा हो गया।

Source link
#अपन #क #बसट #फरड #क #कर #स #घमन #क #लए #नकल #थ #यवक #अचनक #बज #रत #हआ #य #news #young #man #friend #ride #car #suddenly #night #happened
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-young-man-had-gone-out-to-take-gf-best-friend-for-ride-in-car-suddenly-at-2-30-in-night-this-happened-19400801