0

अपने और रश्मिका के बीच एज गैप पर बोले सलमान: जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं, तो आपको क्यों, 30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार फिल्म सिकंदर में साथ नजर आएंगे। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही 59 साल के सलमान के साथ 28 साल की रश्मिका को कास्ट करने पर लोगों ने मेकर्स पर सवाल उठाए थे। अब सलमान खान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

अपने और रश्मिका के बीच एज गैप पर बोले सलमान

सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर का रविवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। इस इवेंट में सलमान से उनके और रश्मिका के बीच 31 साल के एज गैप को लेकर सवाल पूछा गया था।

जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, ‘जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं हो रही है तो आपको क्यों हो रही है। इनकी शादी होगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी।’

इस बातचीत के दौरान सलमान खान ने रश्मिका मंदाना के काम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हें रश्मिका को देखकर अपना बचपन याद आता है। सलमान ने बताया कि रश्मिका एक साथ दो बड़े प्रोजेक्ट, पुष्पा 2 और सिकंदर पर काम कर रही थीं।

रश्मिका के काम की तारीफ की

सलमान ने कहा, ‘रश्मिका फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग शाम 7 बजे तक कर रही थीं। वह रात 9 बजे सिकंदर के सेट पर आती और सुबह 6:30 बजे तक हमारे साथ शूटिंग करती और फिर पुष्पा के सेट पर वापस चली जाती थीं। इस दौरान पैर में चोट लगने के बाद भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी, एक दिन भी शूट कैंसिल नहीं किया।’

30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

सलमान और रश्मिका के अलावा, सिकंदर में काजल अग्रवाल, सत्यराज, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे। ए. आर. मुरुगदास द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#अपन #और #रशमक #क #बच #एज #गप #पर #बल #सलमन #जब #हरइन #क #परबलम #नह #त #आपक #कय #मरच #क #रलज #हग #फलम
2025-03-24 00:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsalman-spoke-about-the-age-gap-between-him-and-rashmika-134695826.html