नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मौजूदा वित्त वर्ष में यानी अप्रैल से नवंबर के बीच देशभर में 1.8 करोड़ गाड़ियां बिकीं हैं। सालाना आधार पर इसमें 11% की बढ़ोतरी हुई है। इसमें अकेले टू-व्हीलर सेगमेंट में 1.33 करोड़ गाड़ियों की सेल हुई। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले यह 14% ज्यादा रही।
वहीं, नवंबर 2024 में देश में गाड़ियों की सेल 32 लाख से ज्यादा रही। पिछले साल नवंबर के मुकाबले इसमें 11.21% की ग्रोथ हुई है। इस दौरान टू-व्हीलर्स कैटेगरी में 26 लाख से ज्यादा गाड़ी बिकी, जो नवंबर 2023 के मुकाबले 15.80% ज्यादा है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (FADA) ने फाइनेंशियल ईयर 2025 और नवंबर 2024 में बिकने वाली गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट जारी की है।
नवंबर में हीरो ने सबसे ज्यदा 9,15,468 दोपहिया वाहन बेचें। इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा गाड़ी बेचकर कंपनी 35% हिस्सेदारी के साथ टॉप रही। वहीं, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने 39.92% हिस्सेदारी के साथ 1,28,521 कारें बेचकर टॉप पर रही।




Source link
#अपरलनवबर #क #बच #दश #म #करड #गडय #बक #नवबर #म #मरत #न #सबस #जयद #लख #कर #बच #टवहलर #म #लख #सलस #क #सथ #हर #टप #पर
2024-12-09 14:49:49
[source_url_encoded