0

अफगानिस्तान ने सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेलकर ही रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का महारिकॉर्ड – India TV Hindi

अफगानिस्तान ने सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेलकर ही रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का महारिकॉर्ड – India TV Hindi

Image Source : TWITTER
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है, जिसका पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ  हो गया है। दोनों ही वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र का हिस्सा नहीं हैं। इस मैच में अफगानिस्तान के लिए बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए, जिसमें से रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने तो दोहरे शतक जड़े। 

अफगानिस्तानी टीम ने बनाए 699 रन

अफगानिस्तान ने मैच में एक ही पारी खेली और उसी में 699 रन बनाए। टीम के लिए रहमत शाह (234 रन), हशमतुल्लाह शाहिदी (246 रन) और अफसर जजई (113 रन) ने बेहतरीन पारियां खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफगानी टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। अफगानिस्तान ने अभी तक सिर्फ 10 टेस्ट मैच ही खेले हैं और इतने कम मैच खेलकर भी टीम ने पहली बार 600 प्लस का स्कोर बनाया है। 

पाकिस्तानी टीम का तोड़ा रिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान का कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। अफगानी टीम सबसे कम टेस्ट मैच खेलकर ही पहली बार 600 प्लस रन बनाने वाली टीम बन गई है। उनसे सिर्फ 10 टेस्ट ही खेले हैं। इससे पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। पाकिस्तानी टीम ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट पर 657 रन बनाए थे। जो टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का 19वां मैच था। 

सबसे कम टेस्ट मैच खेलकर अपना पहला 600 प्लस स्कोर बनाने वाली टीमें: 

  • अफगानिस्तान- 10 टेस्ट
  • पाकिस्तान- 19 टेस्ट
  • वेस्टइंडीज- 27 टेस्ट
  • श्रीलंका- 75 टेस्ट
  • बांग्लादेश- 76 टेस्ट

अल्लाह गजनफर ने हासिल किए तीन विकेट

टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम ने 586 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के लिए क्रेग इर्विन, सीन विलियम्स और ब्रायन बेनेट ने शतक लगाए। वहीं बेन करन ने अर्धशतक लगाया। अफगानिस्तान के लिए अल्लाह गजनफर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। 

अफगानिस्तान ने बनाया हिलालय जैसा स्कोर

इसके बाद अफगानी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग का नमूना पेश किया और 699 रनों का हिमालय जैसा स्कोर बनाया। जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट ने जरूर पांच विकेट हासिल किए, लेकिन बाकी के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। फिर जिम्बाब्वे की टीम ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए थे। इसके बाद पांच दिन पूरे हो गए और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। 

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#अफगनसतन #न #सरफ #टसट #मच #खलकर #ह #रच #इतहस #तड #पकसतन #क #महरकरड #India #Hindi