0

अफगानिस्तान बॉर्डर पर तालिबान-पाक सेना में झड़प: 3 तालिबानी लड़ाके ढेर, 1 पाक सैनिक की मौत; 4 दिन पहले पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की थी

काबुल33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पाक-अफगान सीमा के पास डूरंड लाइन पर गश्त करते पाकिस्तानी सैनिक - Dainik Bhaskar

पाक-अफगान सीमा के पास डूरंड लाइन पर गश्त करते पाकिस्तानी सैनिक

तालिबान ने शुक्रवार को अफगान सीमा के पास कुर्रम इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इसमें 1 पाक सैनिक की मौत हो गई है वहीं, कम से कम 9 घायल हैं।

पाकिस्तान की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में 3 तालिबानी लड़ाके भी मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ओर से कुर्रम बॉर्डर के पास फायरिंग अभी भी जारी है। इसके अलावा पाक-अफगानिस्तान के बीच पक्तिका बॉर्डर पर भी झड़प जारी है।

अफगानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार तड़के 4 बजे दक्षिणी सीमा पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान सैनिकों के बीच झड़प हुई है। इसके बाद वहां खोश्त में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। हालांकि हमले में कितने लोगों की जान गई इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

इससे पहले 24 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान बॉर्डर के पास पक्तिका में एयरस्ट्राइक किया था। जिसमें 46 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान ने इस हमले में पाकिस्तानी तालिबान संगठन (TTP) के संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया था।

26 दिसंबर, 2024 को अफगानिस्तान के बरमल जिले में पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक के दो दिन बाद पहरा देते हुए तालिबान सुरक्षाकर्मी।

26 दिसंबर, 2024 को अफगानिस्तान के बरमल जिले में पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक के दो दिन बाद पहरा देते हुए तालिबान सुरक्षाकर्मी।

पाकिस्तानी पीएम ने तालिबान से एक्शन लेने को कहा इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। PM शरीफ ने कहा था कि TTP को अफगान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ आतंक फैलाने के लिए नहीं देंगे। हम चाहते हैं कि अफगान सरकार TTP के खिलाफ कड़े रुख अपनाते हुए कार्रवाई करे।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) एक आतंकवादी संगठन है। इसकी स्थापना साल 2007 में हुई थी। यह संगठन पाकिस्तान की सरकार को हटाकर वहां तालिबानी शरिया कानून लागू करना चाहता है। TTP कई कट्टरपंथी गुटों का समूह है, जो पाकिस्तान के भीतर स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं। TTP के पास 30,000 से अधिक हथियारबंद आतंकी हैं।

2022 से TTP ने पाकिस्तान पर हमले तेज किए पाकिस्तान अक्सर आरोप लगाता है कि पाकिस्तानी तालिबान अफगानिस्तान के जमीन का इस्तेमाल करके उस पर आतंकी हमले करता है। हालांकि पाकिस्तान के इन आरोपों को अफगानिस्तान ने खारिज करता रहा है।

अफगानिस्तान में 2021 के तालिबान की वापसी के साथ ही पाकिस्तानी तालिबान (TTP) मजबूत हुआ है। TTP ने नवंबर 2022 में पाकिस्तान के साथ सीजफायर को एकतरफा तौर पर खत्म कर दिया था। इसके बाद उसने पाकिस्तान पर हमले तेज कर दिए हैं। पिछले कुछ महीनों में TTP ने पाकिस्तान के कई सैनिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या की है।

पड़ोसी देशों में पहले भी एयरस्ट्राइक कर चुका है पाकिस्तान पाकिस्तान ने 17 जनवरी को ईरान में एयरस्ट्राइक की थी। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान में BLA के कई आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान BLA को आतंकी संगठन मानता है। हालांकि, ईरान ने कहा था कि पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में 9 आम लोग मारे गए हैं। इनमें 4 बच्चे और 3 महिलाएं हैं।

दरअसल, पाकिस्तान ने यह हमला ईरान के एयर स्ट्राइक के जवाब में किया था। ईरान ने 16 जनवरी की रात पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईरान ने मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था। ईरान ने कहा था कि उन्होंने पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों को निशाना बनाया था।

………………………………………….

पाकिस्तान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान में होती है आत्मघाती हमलावरों की बिक्री:अफगानिस्तान में मिलती है ट्रेनिंग; पूर्व आतंकियों ने बताई भर्ती से हमले तक की प्लानिंग

पाकिस्तान में 8 दिसंबर 2024 को बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में 2 घंटे में 2 आतंकी हमले हुए। इनमें 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हमलावर आत्मघाती थे। पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के बीच इस तरह के आत्मघाती हमलावरों की खरीद-फरोख्त होती है। दूसरे हमलावरों के मुकाबले इन्हें ज्यादा इज्जत मिलती है। इन्हें 40 दिनों तक ट्रेंड कर हमलों के लिए तैयार किया जाता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#अफगनसतन #बरडर #पर #तलबनपक #सन #म #झडप #तलबन #लडक #ढर #पक #सनक #क #मत #दन #पहल #पकसतन #न #एयरसटरइक #क #थ
https://www.bhaskar.com/international/news/clash-between-taliban-and-pak-army-on-afghanistan-border-134198514.html