0

अफसर अचंभित बिना कारण बच्ची ने क्यों की हत्या: मारने के लिए पहले छोटे फिर बड़े गड्डे में फेंका, शक न हो इसलिए बाउंड्री के बाहर फेंकी चप्पलें – Gwalior News

चार साल के बच्चे की 12 साल की बच्ची से हत्या के मामले में पूछताछ करने वाले पुलिस अफसर भी परेशान हैं। बुधवार की शाम से गुरुवार की शाम तक एक दिन की बच्ची से पूछताछ के बाद भी हत्या की कोई वजह सामने नहीं आई। पड़ताल के बाद बने क्राइम सीन के अनुसार बच्ची न

.

उसने बच्चे को मारने के उद्देश्य से पास के गड्ढे में डाला, लेकिन गड्डा छोटा था। इसलिए बच्ची ने पास ही दूसरे बड़े गड्ढे में बच्चे को उल्टा पटक दिया। ऊपर से पत्थर-मिट्टी डालकर दबा दिया। जिससे बेहोश बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई। बच्चे के गाल व सिर में भी चोट थी। किसी को शक न हो इसलिए बच्चे को गड्ढे में गाढ़ने के बाद उसकी चप्पलें बाउंड़ी के बाहर फेंक दी। सिरोल थाना क्षेत्र के कास्मो आनंदा के पास निर्माणाधीन भवन के पास 4 साल के बच्चा (देवराज वंशकार) की हत्या के मामले में 12 साल की बाल अपचारी को बालिका सुधार गृह विदिशा भेज दिया।

बच्ची 12 मिनिट में वापस लौटी, परिजनों पर भी शक

बच्चे की हत्या करने वाली 12 साल की बच्ची सीसीटीवी फुटेज में लगभग 2 बजे जाती हुई और 2.12 पर आती दिखी है। फुटेज में बच्चे को गोद में लिए भी दिखी है। साथ ही हत्या कर वापस आई थी। बच्ची के नाबालिग भाई व अन्य परिजन को भी घटना की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने पुलिस को नहीं बताया। पुलिस संदेह में बच्ची से लगातार पूछताछ करती रही लेकिन परिजन व बच्ची पुलिस को गुमराह करते रहे। बच्चों के साथ खेल रही दूसरी बच्ची यदि खुलासा नहीं करती तो घटना का पता देरी से लगता। पुलिस को संदेह है बच्चे के शव को गड्ढे में छिपाने में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस एंगल पर भी पड़ताल कर रही है।

दोनों गड्डों के बीच मिले खून के निशानः एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने गुरुवार को घटना स्थल के निरीक्षण में दोनों गड्ढों के बीच और बाउंड्री पर खून के निशान मिले। पीएम में बच्चे के सिर पर चोट का निशान की पुष्टि हुई है। जो अंदेशा करती है कि बच्चे पर पत्थर से भी हमला किया है।

बच्ची का परिवार अंधविश्वास मानने वाला रहा होगा वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश उदैनियां का कहना है कि बच्ची का पारिवारिक बैकग्राउंड अंधविश्वास वाला रहा होगा। बच्ची ने परिवार व रिश्तेदारों के बीच भूत-प्रेत आने वाले सीन देखे होंगे। इसी कारण बच्ची में मरा व्यक्ति जिंदा होने का भाव रहा होगा। बच्ची के साथ और भी बच्चे थे लेकिन वह इसे अकेले बेर तोड़ने व खिलाने ले गई। हो सकता है कि इस दौरान बच्ची के मन में परिवार में अंधविश्वास का सीन रहा होगा। जब वह डर गई होगी तब उसने बच्चे को गड्ढे में गाढ़ा होगा।

#अफसर #अचभत #बन #करण #बचच #न #कय #क #हतय #मरन #क #लए #पहल #छट #फर #बड #गडड #म #फक #शक #न #ह #इसलए #बउडर #क #बहर #फक #चपपल #Gwalior #News
#अफसर #अचभत #बन #करण #बचच #न #कय #क #हतय #मरन #क #लए #पहल #छट #फर #बड #गडड #म #फक #शक #न #ह #इसलए #बउडर #क #बहर #फक #चपपल #Gwalior #News

Source link