वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है।
शिवपुरी जिले के सीहोर गांव में एक युवक को अर्धनग्न कर रस्सियों से बांधकर बेल्टों से बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें तीन युवक मिलकर एक युवक को बेल्टों और लात-घूंसों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद
.
मारपीट की वजह अफेयर का संदेह बताई जा रही है। दरअसल, पीड़ित मनीष पचौरी के पिता की जमीन आरोपी पक्ष बटाई पर कृषि कार्य के लिए लेता था, जिससे पीड़ित का उनके घर आना-जाना लगा रहता था।
पीड़ित का कहना है कि शनिवार रात मेरा मोबाइल रामसेवक के घर चार्ज पर लगा था, मैं वही लेने पहुंचा था। लेकिन रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह ने संदेह करते हुए पकड़ लिया और मारपीट की।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीड़ित के हाथ पैर बंधे हुए हैं।
वीडियो बनाकर किया वायरल आरोपियों ने मनीष के कपड़े फाड़कर हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए और बेल्टों व लात-घूंसों से पीटा। पिटाई का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में मनीष को बुरी तरह चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, जबकि तीनों आरोपी उसे पीटते हुए गालियां दे रहे हैं।
थाने में शिकायत के बाद मामला दर्ज वीडियो वायरल होने के बाद मनीष अपने पिता कल्याण पचौरी के साथ सीहोर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव ने रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
#अफयर #क #सदह #म #अरधनगन #कर #बधकर #पट #VIDEO #बखशन #क #लए #गड़गड़त #रह #यवक #शवपर #म #तन #भइय #पर #FIR #दरज #Shivpuri #News
#अफयर #क #सदह #म #अरधनगन #कर #बधकर #पट #VIDEO #बखशन #क #लए #गड़गड़त #रह #यवक #शवपर #म #तन #भइय #पर #FIR #दरज #Shivpuri #News
Source link