0

अफ्रीका के इन मुस्लिम देशों में भरे पड़े हैं सोने के भंडार, जानकर नहीं होगा यकीन

Gold Reserves in Muslim Countries of Africa : अफ्रीका में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधनों के ढेर हैं, जिसमें विशेष रूप से बड़े पैमाने पर सोने के भंडार हैं. वहीं, अफ्रीका के टॉप 10 सोने के भंडार वाले देशों में कई मुस्लिम देश भी शामिल है, जिनके पास मौजूद सोने के भंडार के बारे जानकार आप हैरान हो जाएंगे. यह अफ्रीका की अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. हालांकि, वहां पर्यावरणीय और प्रशासनिक समस्याओं जैसी कई चुनौतियां विद्यमान हैं, फिर भी सोने के अतिरिक्त अन्वेषण और विकास की संभावनाएं बहुत अधिक हैं, जिससे सोना अफ्रीका के आर्थिक भविष्य का एक अहम हिस्सा बनता है।

वैश्विक अनिश्चितता के बीच अफ्रीकी देशों ने बढ़ाया सोने का भंडार

हाल के वर्षों में, अफ्रीकी देशों ने अपने सोने के भंडार को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे वे वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच खुद को एक मजबूत स्थिति में रख सके हैं। अफ्रीका में जैसे-जैसे भू-राजनीतिक तनाव और महंगाई की चिंताएं बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे ही सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखने के लिए लोगों आकर्षण और बढ़ गया है। आइए आपको अफ्रिका के उन मुस्लिम देशों के बारे में बताते हैं जिनके पास अफ्रीका के सबसे बड़े सोने के भंडार मौजूद हैं.

अल्जीरिया में है अफ्रीका का सबसे बड़ा सोने का भंडार

अफ्रीका में मुस्लिम देशों के साथ कई ईसाई और हिंदू बहुल जनसंख्या वाले देश भी हैं. हालांकि Statista के मौजूद डेटा के अनुसार, साल 2023 में अफ्रीका के टॉप 10 में सबसे ज्यादा संख्या मुस्लिम देशों की है. जिनमें सबसे पहले नाम अल्जीरिया का है. अल्जीरिया में 174 मीट्रिक टन सोने के साथ अफ्रीका का सबसे बड़े भंडार मौजूद हैं.

अफ्रीका के इन मुस्लिम देशों में हैं बड़े सोने के भंडार

अल्जीरिया के बाद अफ्रीका के मुस्लिम देशों में लीबिया 117 मीट्रिक टन सोने के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, मिस्र में 80.73 मीट्रिक टन सोने के भंडार मौजूद है, जिससे कि मिस्र अफ्रीका के सोने के बाजार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा मोरोक्को में 22.12 मीट्रिक टन सोने के भंडार मौजूद है. इसके बड़ी संख्या के साथ मोरोक्को अफ्रीका के सोने के बाजार में एक महत्वपूर्ण दावेदार बन चुका है। वहीं, 21.37 मीट्रिक टन सोने के भंडार के साथ नाइजीरिया भी अफ्रीका के उन मुस्लिम देशों में शामिल है, जो सोने के प्रति अपनी बढ़ती रुचि का प्रदर्शन करता है। वहीं, इस सूची में 6.84 मीट्रिक टन सोने के साथ ट्यूनीशिया भी इस सूची में शामिल है.

यह भी पढ़ेंः Gold Return: अगले साल सोना देगा 18 परसेंट तक रिटर्न, चांदी बनाएगी और ज्यादा रईस

Source link
#अफरक #क #इन #मसलम #दश #म #भर #पड #ह #सन #क #भडर #जनकर #नह #हग #यकन
https://www.abplive.com/news/world/top-muslim-countries-in-africa-continent-with-the-largest-gold-reserves-2818820