इंदौर में जीतू यादव के भाजपा और एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) से बाहर होने के बाद एमआईसी में दावेदारों के शामिल होने की रेस शुरू हो गई है। एमआईसी गठन के पहले हुए अघोषित समझौते के तहत इंदौर शहर के पांचों विधानसभा से दो-दो सदस्य शामिल किए गए थे।
.
जीतू यादव को इंदौर-2 विधानसभा से शामिल किया गया था। यानी अब इस विधानसभा का पार्षद ही एमआईसी में शामिल किया जा सकता है। बहरहाल एमआईसी में नए सदस्य की एंट्री होने तक जीतू यादव के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभाग या तो महापौर खुद अपने पास रखेंगे या शेष नौ में से किसी एक सदस्य को दे सकते हैं।
पार्टी सूत्रों की मानें तो जीतू यादव एससी वर्ग से आते हैं। इस वजह से यह पद एससी वर्ग के पार्षद को मिलेगा। इसके चलते इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला को अपने एससी वर्ग के समर्थक पार्षद को जगह मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस रेस में सांवेर विधानसभा में आने वाले वार्ड से सुरेश कुरवाड़े को जगह दी जा सकती है।
दूसरा, एमआईसी में अभी एक भी महिला शामिल नहीं है। ऐसे में इंदौर-2 विधानसभा से पार्षद पूजा पाटीदार को भी जगह दी जा सकती है। पूजा पाटीदार को भी मेंदोला गुट का नजदीकी माना जाता है। ऐसे में यदि पार्षद पूजा पाटीदार की एंट्री एमआईसी में होती है तो वे इस एमआईसी की पहली महिला सदस्य होंगी।
अभी नंदू पहाड़िया एससी कोटे से एमआईसी में फिलहाल एससी कोटे से नंदू पहाड़िया शामिल हैं। यदि मेंदोला अपने गुट के पार्षद को एमआईसी में जगह दिलवाना चाहते हैं तो वे अपनी विधानसभा के साथ कंप्रोमाइज भी कर सकते हैं। हालांकि इस रेस में कांग्रेस से भाजपा में आए मनोज मिश्रा के नाम की भी चर्चा है। वे मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक बताए जाते हैं।
अभी ये हैं एमआईसी सदस्य एमआईसी के दस सदस्यों में से अब नौ सदस्य बाकी रह गए हैं। अभिषेक शर्मा, राजेश उदावत, राजेंद्र राठौर, अश्विनी शुक्ला, निरंजनसिंह चौहान, नंद किशोर पहाड़िया, प्रिया दांगी, राकेश जैन, मनीष शर्मा।
जीतू यादव केस में शनिवार को ऐसे बदलता गया घटनाक्रम शनिवार को सीएम मोहन यादव इंदौर में थे। इसलिए घटनाक्रम सुबह से ही तेजी से बदलता गया। तीन दिन पहले भी जब सीएम ने ट्वीट कर 6 लोगों की गिरफ्तारी की बात कही थी, तब भी पुलिस एक्शन में आई थी। आठ दिन के संघर्ष के बाद कमलेश कालरा की दोनों मांगें पूरी हो गईं यानी जीतू यादव को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया और एसआईटी का गठन भी हो गया।
सुबह 10 बजे – जीतू यादव (जाटव) ने एमआईसी और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया
सुबह 11 बजे – भाजपा ने जीतू यादव को 6 साल के लिए निष्कासित किया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर के पार्षद जीतू को पार्टी से बाहर निकाला।
दोपहर 1 बजे – महापौर ने जीतू यादव को एमआईसी से बाहर किया
शाम 7 बजे – पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी का गठन किया
रात 8 बजे – इंदौर बचाओ मंच ने रविवार को निकाली जाने वाली सर्व समाज की जन आक्रोश यात्रा रद्द की
जाने कैसे शुरू हुआ था विवाद
मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
इंदौर के भाजपा पार्षद बोले- संगठन गया चूल्हे में
इंदौर में पार्षद जीतू यादव और कमलेश कालरा में विवाद सामने आया है।
इंदौर में दो बीजेपी पार्षदों के बीच जिस बातचीत को लेकर विवाद शुरू हुआ। उसका ऑडियो अब सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में जो व्यक्ति यह बोल रहा है कि ‘संगठन-वंगठन चूल्हे में गया’, वह बीजेपी पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव हैं। जबकि दूसरी आवाज पार्षद कमलेश कालरा की बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…
इंदौर में मां-दादी के सामने नाबालिग को पीटा
इंदौर में भाजपा पार्षद के बेटे से मारपीट का वीडियो सामने आया है। बदमाशों ने वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को पीटा था। आरोप पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर लग रहे हैं। घर में घुसकर बदमाशों ने उसके कपड़े उतार दिए और मारपीट की। पढ़ें पूरी खबर…
इंदौर में भाजपा पार्षद कालरा के घर पर हमला
इंदौर में भाजपा के एक पार्षद के घर पर हमला हो गया। घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा के खातीवाला टैंक स्थित घर में घुसकर उनकी मां और बेटे को घायल कर दिया। कालरा ने इसे लेकर भाजपा के ही दूसरे पार्षद जीतू यादव पर आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर…
#अब #जत #क #बद #MIC #म #जगह #बनन #क #दड़ #एसस #कट #स #रपट #हग #य #महल #क #मलग #जगह #रस #म #सवर #वधनसभ #क #भ #परषद #Indore #News
#अब #जत #क #बद #MIC #म #जगह #बनन #क #दड़ #एसस #कट #स #रपट #हग #य #महल #क #मलग #जगह #रस #म #सवर #वधनसभ #क #भ #परषद #Indore #News
Source link