0

अब तारीख के हिसाब से सर्च कर पाएंगे पुराने मैसेज, WhatsApp ला रहा सबसे अनोखा फीचर

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स का आकर्षण बनाए रखने के लिए कुछ न कुछ नए फीचर्स लाती रहती है। उसी दर्ज में WhatsApp कई फीचर्स पर काम कर रही है और इन्हीं में से एक सर्च मैसेज बाय डेट यानी कि तारीख के हिसाब से मैसेज खोजने वाला फीचर शामिल है।

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी कथित तौर पर इस फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर जल्द ही यूजर्स के लिए रोल आउट होगा। इस फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स ऐप में एक नए “कैलेंडर आइकन” पर टैप करके किसी खास तारीख को हुई चैट पर जा पाएंगे।

WaBetaInfo की एक रिपोर्ट से पता चला है कि यह फीचर पहली बार दो साल पहले नजर आया था। मगर कुछ समय तक इसकी टेस्टिंग करने के बाद वॉट्सऐप ने इसे लॉन्च करने का प्लान रोक दिया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि “टेस्टफ्लाइट से iOS 22.0.19.73 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा जारी करने के बाद यह पता चला कि वॉट्सऐप आने वाले समय में दोबारा इस फीचर को लाने का प्लान  बना रहा है।”
 

WhatsApp सर्च मैसेज बाय डेट फीचर कैसे करेगा काम?

वॉट्सऐप फीचर पर वर्तमान में काम चल रहा है। रिपोर्ट से पता चलता है कि यह फीचर आगामी अपडेट में जारी हो सकता है। फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स को खास चैट के सर्च सेक्शन में एक नया कैलेंडर आइकन मिलेगा। यह बताया जाता है कि यह वॉट्सऐप फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा जो कि चैट से खास मैसेज को देखना चाहते हैं। इसके साथ ही किसी कॉन्टैक्ट से की गई चैट में पहला मैसेज सर्च करने में भी मदद होगी।

वॉट्सऐप जल्द ही कई नए फीचर्स लेकर आ सकती है, जिसमें प्राइवेसी फीचर्स जैसे ऑनलाइन स्टेटस हाइड करना, चुपचाप किसी ग्रुप को छोड़ कर जाना समेत कई अन्य फीचर्स दस्तक दे सकते हैं। WhatsApp ने हाल ही में कई नए फीचर्स को पेश किया है iOS और एंड्रॉइड के बीच चैट ट्रांसफर करने का अहम फीचर शामिल है। इस फीचर के आने के बाद एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को एक दूसरे प्लेटफॉर्म में जाने पर अपनी पुरानी चैट खोने का खतरा नहीं रहेगा। एक प्रकार कहा जाए तो यह बहुत ज्यादा उपयोगी फीचर है।  इस फीचर के अलावा मैसेज के लिए इमोजी रिएक्शन, वॉयस कॉल पर किसी खास यूजर को म्यूट करना और अन्य शामिल हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#अब #तरख #क #हसब #स #सरच #कर #पएग #परन #मसज #WhatsApp #ल #रह #सबस #अनख #फचर
2022-09-14 09:15:51
[source_url_encoded