0

अब पूजा स्थल अधिनियम के साथ होगी सुनवाई: भोजशाला से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई अब सीजेआई करेंगे – Indore News

भोजशाला मंदिर है या मस्जिद, इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन याचिकाओं की सुनवाई अब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश राय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष इस याचिका की सुनवाई हुई थी। सीजेआई संजीव खन्ना के समक्ष

.

जस्टिस राय की कोर्ट ने भोजशाला से जुड़े प्रकरणों को भी सीजेआई के समक्ष भेज दिया। कोर्ट द्वारा मौखिक रूप से कहा गया कि भोजशाला का मामला भी पूजा स्थल अधिनियम से जुड़ा हुआ है। इस तरह के मामलों की सुनवाई एक ही जगह होना चाहिए। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट के समक्ष आपत्ति पेश की थी। इसमें कहा था कि पूजा स्थल अधिनियम और भोजशाला का मामला पूरी तरह अलग है। इसकी सुनवाई अलग से की जाना चाहिए।

एएसआई ने किया था सर्वे उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही भोजशाला एएसआई के द्वारा सर्वे किया गया था। सर्वे रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश कर दी गई है, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। शीर्ष अदालत ने अगले आदेश तक रिपोर्ट को ओपन नहीं करने के आदेश पूर्व में ही दे रखे हैं।

#अब #पज #सथल #अधनयम #क #सथ #हग #सनवई #भजशल #स #जड #यचकओ #क #सनवई #अब #सजआई #करग #Indore #News
#अब #पज #सथल #अधनयम #क #सथ #हग #सनवई #भजशल #स #जड #यचकओ #क #सनवई #अब #सजआई #करग #Indore #News

Source link